SUPAUL: कोसी तटबंध के अंदर बाढ़ ने फिर एक बार तबाही मचानी शुरू कर दी है। दुबियाही पंचायत के वार्ड 9 बेला गोठ गांव में एक सप्ताह से कोसी ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। यहां 60 परिवार के घर कटकर कोसी नदी में विलीन हो गए हैं। इसके अलावा लगभग पांच एकड़ मूंग की फसल भी नदी में समा गई। कोसी नदी के भीषण कटाव को देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों का कहना है कि जल संसाधन विभाग द्वारा समय रहते कटाव निरोधी काम नहीं किया गया तो लगभग 650परिवार का घर कट कर नदी में विलीन हो जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि इस साल बाढ़ का तबाही का मंजर अलग तरह का है। रातों-रात कई परिवारों के घर कट कर नदी में समा जा रहे हैं। विस्थापित 60 परिवार ऊंचे स्थल और सड़क किनारे शरण ले रहे हैं। लोगों ने बताया कि अगले साल बाढ़ के समय भी कटाव निरोधी काम के लिए प्रशासन से गुहार लगाई गई थी लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं किया गया।
हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। हमसे Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।
ग्रामीण रविन्द्र सदा, मिथिलेश यादव, चंदेश्वरी यादव, मुक्ति सदा, दरोगी सदा, देबू सदा, कुसुम लाल यादव, लाल यादव, महेश्वर यादव, भुवनेश्वर यादव आदि ने बताया कि उनका घर कटकर नदी में विलीन हो गया है। कटाव स्थल का जायजा लेने पहुंचे जिप सदस्य मो. हसनैन नोमानी ने कहा कि बेला गोठ वार्ड 9 में 60 परिवारों का घर कटकर नदी में विलीन हो गया है। प्रभारी सीओ मुकेश कुमार ने बताया कि विस्थापितों को पॉलिथीन का वितरण कर दिया गया है।