अभिरूचि शिविर में नौनिहालों ने मनाया विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

Star Mithila News
0

JHUNJHUN: (सुरेश सैनी)- राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन स्काउट गाइड कार्यालय परिसर में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मुख्य आयुक्त पितराम सिंह काला के मुख्य आतिथ्य में समारोहपूर्वक किया गया। सी.ओ.गाइड सुमिता महला ने बताया कि तम्बाकू निषेध दिवस कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित छातर््-छात्रओं, रोवर रेंजर्स, जनसामान्य को संबोधित करते हुये मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला ने कहा कि तम्बाकू का सेवन करने से कैंसर जैसी गंभीर बिमारी उत्पन्न होती है। जिससे मानव जीवन खतरे में हो जाता है।


काला ने कहा कि तम्बाकू का सेवन दिनोदिन बढ़ रहा है। नशीले पदार्थों के सेवन से अभिभावको, युवाओं एवं बुजुर्ग व्यक्तियों को रोकना चाहिए तथा उन्हें समझाना चाहिए कि इनके सेवन से मानव शरीर का नुकसान होता है। इस अवसर पर सी.ओ.गाइड सुमिता महला ने बताया कि तम्बाकू के सेवन को रोकने के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला ने सभी छात्र-छात्रओं को शपथ दिलाई गई तथा अन्त में शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत - सी.ओ.गाइड सुमिता महला ने बताया कि तम्बाकू दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताऎं- निबंध भाषण एवं पोस्टर प्रतियागिता के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनकी रही उपस्थिति - इस अवसर पर स्थानीय संघ अलसीसर सचिव रामचन्द्र मीणा, स्काउटर ताराचन्द .राजेश कुमार, जसवंत सिंह, जोगेन्द्र सिंह, गाइडर चन्द्रकला, राजबाला, रेणु एस.जी. वी. अमरचन्द बियाण, रोवर मेट दिनेश कुमार, रेंजर संजू कुमावत, गंगा कुमारी सहित अभिरूचि शिविर के छातर््-छात्रऎं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top