JAINAGAR: इसबार जिस प्रकार से प्री मॉनसून अपनी रंग में है इससे संभावना जताया जा रहा है की मॉनसून में कमला रुद्ररूप में रहेगी। कमजोर एवं जर्जर तटबंध के वजह से लोगो बाढ़ से होने वाली जानमाल की क्षति का डर सताने लगे है। अभी तक कमला की जर्जर एवं कमजोर तटबंधों को मरम्मत करने का काम शुरू भी नही किया गया है। जबकि प्री मॉनसून शुरू हो गई है। मौसम विभाग के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार 13 या 14 को जून को मॉनसून प्रवेश कर जाएगा। उधर नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्रों में भी मॉनसून के साथ बारिश की संभावना बढ़ जाती है।
नेपाल के हिमालय क्षेत्र से आने वाली पानी जयनगर कमला में बाढ़ का रूप ले लेती है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोग अभी से ही अपने अपने स्तर से बाढ़ से बचने की तैयारी में जुट गए है। उधर बाढ़ नियंत्रक झंझारपुर टू के कार्यपालक अभियंता कुमुद रंजन ने बताया की जून के प्रथम सप्ताह में संवेदनशील तटबंधों को मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा। बाढ़ से पूर्व आवश्यक तैयारी पूरी कर ली जाएगी। बता दे की 16 मई को एसडीएम बेबी कुमारी ने संबंधित अधिकारी के साथ कमला तटबंधों का निरीक्षण की थी। निरीक्षण के दौरान दायां एवं बयां तटबंधों में करीब दो जगह कमजोर बिंदु पाया गया था। एसडीएम ने उन सभी संवेदनशील तटबंधों को जल्द मरम्मत का कार्य पूरा करने का सख्त निर्देश दिए थे। प्रखंड के खैरामाथ, इस्लामपुर, डोरवार, छड़की, बरमोत्रा, जयनगर, तटबंध के पूर्वी साइड में बसे दर्जनों मुहल्ले कमला की कोख में बसे है।