सहरसा में दलाल के हाथों बेच दी गयी 10 वर्षीय मासूम, पिता ने पुलिस से बरामदगी के लिए लगायी गुहार

Star Mithila News
0

SAHARSA: सहरसा सदर थाना क्षेत्र के भेड़धरी, रुपनगरा की रहने वाली एक दस वर्षीय मासूम बच्ची को उसके एक रिश्तेदार ने झूठी शादी करा एक लाख साठ हजार रुपये में राजस्थान के एक दलाल परिवार के हाथों बेच देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मासूम बच्ची के पिता ने पुलिस को आवेदन देकर पुत्री बरामदगी की गुहार लगायी है.

पीड़ित पिता || Star Mithila News
पीड़ित पिता || Star Mithila News


कुछ दिनों के लिए रिश्तेदार के यहां गई थी प्रीति 

भेड़धरी निवासी अर्जुन शर्मा ने बताया कि पांच माह पहले बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के शर्मा चौक वार्ड संख्या दो निवासी चचेरे साढू दरोगी शर्मा व साली लीला देवी उसके घर आयी और बोली कि अपनी बेटी प्रीति कुमारी (उम्र 10 वर्ष) को कुछ दिनों के लिए मेरे यहां जानें दीजिये. रिश्तेदार होने के नाते अपनी पुत्री को जाने दे दिया. जब वह आठ दिनों बाद प्रीति को ले जाने के लिए शर्मा चौक आया तो बोला गया कि प्रीति अपने एक रिश्तेदार के यहां गयी हुई है. जल्द आ जायेगी. जब फिर जब कुछ दिनों बाद बेटी को लेने आया तो घर में ताला लगा कर साढू व साली गायब मिली.

एक लाख साठ हजार रुपये में किया सौदा 

आसपास के लोगों से पता करने पर मालूम हुआ कि मेरी बेटी को एक लाख साठ हजार रुपये में राजस्थान के बंदी जिला के हथनापुर के रहने वाले देवी लाल बोखा के पुत्र सियाराम बोखा, मुकेश बोखा के हाथों बेच दिया. जब अर्जुन शर्मा उक्त पता पर राजस्थान गया तो वहां उसकी पुत्री से उपरोक्त लोगों ने मिलने नहीं दिया और बोला कि पहले एक लाख साठ हजार रुपये दो उसके बाद बेटी से मिलने देंगे. जब वहां से बख्तियारपुर पहुंच अपने चचेरे साढ़ू व साली से सारी बातें बतायी तो वो लोग गाली गलौज कर मारपीट कर भगा दिया.

मासूम ने कागज पर लिखा पत्र

अर्जुन शर्मा ने बताया कि जब वह राजस्थान में था तो उसकी पुत्री ने चुपके से किसी के हाथों एक पत्र लिखकर दिया. जिस पत्र में बेटी ने अपनी आपबीती बतायी है. इस पूरे मामले पर बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर जांच पड़ताल कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top