अगले 2 वर्षों में राजधानी पटना के आसपास की कई महत्वपूर्ण सड़क और रेल परियोजनाएं पूरी हो जाएंगी।इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद आसपास के इलाकों में यातायात बेहतर होगा। इसके अलावा इन क्षेत्रों का भी तेजी से विकास होगा। मालूम हो कि राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में कई बड़ी महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं पर काम हो रहा है।


जल्द शुरू होगा इन परियोजनाओं पर काम।

लंबे समय से नेउरा-दनियावां रेलखंड के लिए भूमि अधिग्रहण का मामला लंबित था, जिसे पूरा कर लिया गया है। मंगलवार को प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की समीक्षा में इन परियोजनाओं पर चर्चा की गई। नेउरा-दनियावां रेल लाइन परियोजना में भू-अर्जन समेत अन्य सभी कार्रवाई पूर्ण हो गई है। बाढ़ के एसडीओ और डीएसपी के सहयोग से रामपुर-डुमरा टाल डबल एडिशनल रेलपुल निर्माण परियोजना के क्रियान्वयन में होने वाली बाधा को दूर कर दिया गया है। बाढ़ से बख्तियारपुर नई बड़ी रेल लाइन निर्माण परियोजना में 6 गांव की 12 एकड़ भूमि का अधिग्रहण हुआ है। डीएम ने इस परियोजना में एक माह के अंदर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।

दानापुर- बिहटा एलिवेटेड परियोजना में 21 गांव में 108 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया की जा रही है।
भवन निर्माण द्वारा 374 संरचना की सूची में से 100 का प्रतिवेदन भेजा गया है। शेष बचे सभी संरचना का प्रतिवेदन जल्द भेजे जाने को कहा गया है। औरंगाबाद दरभंगा एक्सप्रेस वे nh-119 डी परीयोजना में 12 मौजा में 205.25 एकड़ भूमि अर्जित की गई है। डीएम ने फतुहा-हरनौत- बाढ़- दनियावां बाईपास nh-30 ए परियोजना में तेजी लाने का निर्देश दिया था। इसके तहत 8 गांव में 69.99 एकड़ जमीन अर्जित की गई है।