DARBHANGA: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पिछले दिनों कई ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल किया गया था। इसको लेकर रेलवे की ओर से दरभंगा-वाराणसी एक्सप्रेस समीर 5 जोड़ी अन्य ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है -


1. *गाड़ी संख्या 13346/13345 सिंगरौली-वाराणसी-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस (सप्ताह में चार दिन)* - गाड़ी संख्या 13346/13345 सिंगरौली-वाराणसी-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन सिंगरौली एवं वाराण्सी से दिनांक 01.08.2022 से पुनर्बहाल किया जा रहा है । गाड़ी संख्या 13346 सिंगरौली-वाराणसी एक्सप्रेस दिनांक 01.08.2022 से सप्ताह में चार दिन - सोम, मंगल, बुध एवं गुरूवार को सिंगरौली से 06.05 बजे खुलकर 12.55 बजे वाराणसी पहुंचेगी तथा वापसी में, गाड़ी संख्या 13345 वाराणसी-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 01.08.2022 से सप्ताह में चार दिन - सोम, मंगल, बुध एवं रविवार को वाराणसी से 14.10 बजे खुलकर 21.15 बजे सिंगरौली पहुंचेगी ।

2. *गाड़ी संख्या 13344/13343 शक्तिनगर-वाराणसी-शक्तिनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस (सप्ताह में तीन दिन)* - गाड़ी संख्या 13344/13343 शक्तिनगर-वाराणसी- शक्तिनगर एक्सप्रेस का परिचालन वाराण्सी से दिनांक 04.08.2022 एवं शक्तिनगर से दिनांक 05.08.2022 से पुनर्बहाल किया जा रहा है । गाड़ी संख्या 13343 वाराणसी-शक्तिनगर एक्सप्रेस दिनांक 04.08.2022 से सप्ताह में तीन दिन - गुरू, शुक्र एवं शनिवार को वाराणसी से 14.10 बजे खुलकर 21.40 बजे शक्तिनगर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 13344 शक्तिनगर-वाराणसी एक्सप्रेस दिनांक 05.08.2022 से सप्ताह में तीन दिन - शुक्र, शनि एवं रविवार को शक्तिनगर से 05.30 बजे खुलकर 12.55 बजे वाराणसी पहुंचेगी ।

3. *गाड़ी संख्या 13309/13310 चोपन-प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस (प्रतिदिन)* - गाड़ी संख्या 13309/13310 चोपन-प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस का परिचालन चोपन एवं प्रयागराज से दिनांक 01.08.2022 से पुनर्बहाल किया जा रहा है । गाड़ी संख्या 13309 चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन चोपन से 06.00 बजे खुलकर 13.00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी तथा वापसी में गाड़ी संख्या 13310 प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन प्रयागराज से 15.00 बजे खुलकर 23.25 बजे चोपन पहुंचेगी ।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।

4. *गाड़ी संख्या 03649/03650 बक्सर-बनारस-बक्सर मेमू पैसेंजर स्पेशल* - गाड़ी 03649/03650 बक्सर-बनारस-बक्सर मेमू पैसेंजर स्पेशल का परिचालन बक्सर एवं बनारस से दिनांक 01.08.2022 से पुनर्बहाल किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 03649 बक्सर-बनारस मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन बक्सर से 06.20 बजे खुलकर 10.15 बजे बनारस पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 03650 बनारस-बक्सर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 01.08.2022 से प्रतिदिन बनारस से 18.05 बजे खुलकर 23.05 बजे बक्सर पहुंचेगी ।

5. *गाड़ी संख्या 15551/15552 दरभंगा-वाराणसी सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस (साप्ताहिक)* - गाड़ी संख्या 15551दरभंगा-वाराणसी सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस (साप्ताहिक) दिनांक 03.08.2022 से प्रत्येक बुधवार को दरभंगा से 20.57 बजे खुलकर अगले दिन 06.15 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस (साप्ताहिक) दिनांक 04.08.2022 से प्रत्येक गुरूवार को वाराणसी सिटी से 09.25 बजे खुलकर 20.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी ।