बिहार में सड़कों की जाल बिछाने में केंद्र सरकार से सौगात, 280 ग्रामीण रोड और 84 पुलों का रास्ता साफ

Star Mithila News
0

PATNA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की सड़कों को बेहतर बनाने के लिए कई योजनाओं पर कम करते रहते हैं। नए-नए प्रोजेक्ट के लिए आइडिया की डिमांड करते रहते हैं। सड़कों की जाल बिछाने पर पूरा फोकस रखते हैं। खुद उसकी मॉनिटरिंग भी करते हैं। मीटिंग पर मीटिंग लेते हैं। बजट की कोई कमी न रहे इसका भी ख्याल रखते हैं। समय पर प्रोजेक्ट पूरा करने की हिदायत देते रहते हैं। मगर अब केंद्र सरकार ने भी बिहार की सड़कों और पुल-पुलियों के लिए खजाना खोल दिया है।


बिहार में सड़क के लिए केंद्र ने खोला खजाना

ग्राम सड़क योजना के तहत भारत सरकार ने बिहार की 280 सड़कों के निर्माण की मंजूरी दी है। इसकी लंबाई 2 हजार 172 किलोमीटर है। केंद्र सरकार ने 84 पुलों के निर्माण की भी मंजूरी दी है। ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज ने कहा कि बिहार सरकार की ओर से 6 हजार 600 किलोमीटर सड़कों का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था, इसमें से 1 हजार 300 किलोमीटर सड़कों के निर्माण की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है।

2172 किलोमीटर सडक निर्माण की मंजूरी
बिहार के मंत्री जयंत राज के मुताबिक केंद्र सरकार ने फिलहाल 2 हजार 172 किलोमीटर सडकों के निर्माण की मंजूरी दी है। इसमें से एक हजार किलोमीटर की सड़क नई तकनीक से बनाई जाएगी। साथ ही राज्य को 84 नए पुलों की भी सौगात मिलेगी। सड़क और पुलों के निर्माण में करीब 1 हजार 603 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।

बिहार में 84 नए पुल भी बनेंगे
राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज को भरोसा है कि भविष्य में 1 हजार 500 किलोमीटर सड़कों के निर्माण की भी मंजूरी मिल जाएगी। 280 सड़कों और 84 पुलों के निर्माण पर जो राशि खर्च होगी, उसमें 953 करोड़ केंद्र तो 650 करोड़ राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी। जल्द ही टेंडर प्रॉसेस शुरू कर दिया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top