बिहार में बड़ा रेल हादसा टला, 2 स्टेशनों के बीच खोल दिया था 7 दर्जन पेंड्रोल क्लिप; असामाजिक तत्वों की करतूत

Star Mithila News
0

GAYA: गया-कोडरमा रेल सेक्शन के पहाड़पुर-टनकुप्पा स्टेशनों के बीच रेल ट्रैक में लगे पेंड्रोल क्लिप खुले रहने से रेल दुर्घटना हो सकती थी। इन स्टेशनों के बीच असामाजिक तत्वों ने रेल ट्रैक से लगे करीब सात दर्जन से ज्यादा पेंड्रोल क्लिप खोल दिया था। 


रेल पटरी को जोड़कर रखने के लिए  पेंड्रोल क्लिप लगाया जाता है जो ट्रेनों का सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित कराने में सहायक रहता है। रविवार को तड़के सुबह पेंड्रोल क्लिप खोल दिए जाने के बारे में पता चलते ही रेलवे कर्मी मरम्मत कार्य में जुट गए। संयोग से उस समय किसी ट्रेन की टाइमिंग नहीं थी। दो दिन पूर्व भी पहाड़पुर स्टेशन के पास पेन्ड्रॉल क्लिप खोल लिए जाने की सूचना रही।

आप अपने क्षेत्र से अपनी खबर भेजे और हमारे परिवार का हिस्सा बने। खबर भेजे 7050704000 पर। 

रेल सूत्रों ने बताया कि पहाड़पुर स्टेशन के बगल खैरा गांव के आसपास सहित करीब आधा किलो मीटर की दूरी में रेल टैक में जहां-तहां से पेन्ड्रॉल क्लिप खोल लिए जाने की सूचना टैक मैं द्वारा दिया गया। सूचना पर कोडरमा आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने मौके पहुंचकर स्थिति से अवगत हुए तथा स्थल का मुआयना किया।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top