SAHARSA: सहरसा और बनमनखी से अमृतसर के लिए एक-एक जोड़ी ट्रेन का 1 परिचालन शुरू किया गया है। हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर सहरसा और बनमनखी से अमृतसर के लिए एक-एक जोड़ी ट्रेनों का परिचालन या पुनर्बहाल किया जा रहा है।
ट्रेन संख्या 14617 और ट्रेन संख्या - 14618 बनमनखी से अमृतसर और अमृतसर से बनमनखी प्रतिदिन संचालित होगी
1 जिनमें ट्रेन संख्या 14617 और ट्रेन संख्या-14618 बनमनखी से अमृतसर और अमृतसर से बनमनखी 1 एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन संचालित की जाएगी। अमृतसर से ट्रेन संख्या 14618 आगामी 1 अगस्त से बनमनखी के लिए निकलेगी। वहीं आगामी 3 अगस्त से बनमनखी से ट्रेन संख्या - 14617 अमृतसर के लिए संचालित की जाएगी।
ट्रेन संख्या 14618 अमृतसर बनमनखी एक्सप्रेस 1 से प्रतिदिन अमृतसर से सुबह के 6.35 बजे खुलकर अगले दिन शाम के 5.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी। वहीं वापसी मैं ट्रेन संख्या 14617 बनमनखी अमृतसर एक्सप्रेस 3 अगस्त से प्रतिदिन बनमनखी से सुबह के 6.30 बजे खुलकर अगले दिन शाम 5 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
उक्त ट्रेन पूर्व मध्य रेल के मुरलीगंज, दौरम मधेपुरा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, मानसी, खगड़िया, लखमिनिया, बेगुसराय, बरौनी, बछवारा, विद्यापतिधाम, मोहिदीननगर, शाहपुर पटोरी, महनार रोड, देसरी, अक्षयवट राय नगर, हाजीपुर, सोनपुर एवं दीघवारा स्टेशनों पर रुकते हुए छपरा, गोरखपुर, गोंडा, बरेली, मुरादाबाद, अम्बाला, लुधियाना के रास्ते परिचालित की जाएगी। जबकि ट्रेन संख्या-14603 और ट्रेन संख्या 14604 सहरसा से अमृतसर और अमृतसर से सहरसा एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में एक फेरे लगाएगी।
ट्रेन संख्या-14604 अमृतसर से आगामी 3 अगस्त को सहरसा के लिए खुलेगी। जबकि ट्रेन संख्या-14603 सहरसा से आगामी 5 अगस्त से अगले आदेश तक चलाई जाएगी। जिनमें ट्रेन संख्त-14604 अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस 3 अगस्त से प्रत्येक वुधवार को अमृतसर दिन के 1.25 बजे खुलकर अगले दिन गुरूवार को शाम 7.50 बजे सहरसा पहुंचेगी।
वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 5 अगस्त से प्रत्येक शुक्रवार को सहरसा से शाम के 4.55 बजे खुलकर रविवार को अहले सुबह 2.40 बजे अमृतसर पहुंचेगी। उक्त दोनों ट्रेन पूर्व मध्य रेल के सिमरी बख्तियारपुर, धमारा घाट, मानसी, खगड़िया, सलौना, हसनपुर रोड, रुसेरा घाट, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर एवं सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा, गोरखपुर, गोंडा, बरेली, मुरादाबाद, अंबाला, लुधियाना के रास्ते परिचालित की जाएगी।