KATIHAR: बाबा गोरखनाथ धाम में श्रवणी मेला को लेकर मुकुरिया रेलवे स्टेशन पर करीब छह जोड़ी ट्रेन का ठहराव दिये जाने की जानकारी देते हुए एसडीओ सह गोरखनाथ धाम मंदिर के पदेन अध्यक्ष राजेश्वरी पांडे ने बताया की एनएफ रेलवे कटिहार के मंडल रेल प्रबंधक के अनुशंसा पर पूर्वत्तर सीमा रेल महाप्रबंधक परिचालन मालीगांव गुवाहाटी के आदेश पर दूसरी एवं तीसरी सोमवारी के मौके पर 25 जुलाई व एक अगस्त को मुकुरिया रेलवे स्टेशन पर छह जोड़ी ट्रेन का दो मिनट के लिए ठहराव देने का आदेश दिया है. 


साथ ही आठ अगस्त से 14 अगस्त तक प्रत्येक दिन लम्बी दूरी की गाड़ी का ठहराव दिया है. बताया की 15719 बालूघाट सीलीगुडी एक्सप्रेस, 13053 कुलिक एक्सप्रेस, 15909 एक्सप्रेस, 13173 अवध-असम कनचनचंगा एक्सप्रेस, 13175 नंबर की गाडी 15463 बालूघाट सीलीगुढी इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव मुकुरिया में दिये जाने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा मिलेगी.

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।

अन्य सुविधाएं भी करायी जायेंगी उपलब्ध

साथ ही एसडीओ ने बताया की अन्य सुविधाओं में मुकुरिया रेलवे स्टेशन में मेडिकल टीम, पेय जल, शिव भक्तों की सुरक्षा, पर्याप्त लाइटिंग, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, शौचालय की व्यवस्था किया जायेगा. उन्होंने बताया की इस अवसर पर बाबा गोरखनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगा. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी. मंदिर परिसर के आसपास मेडिकल टीम, दमकल, चलित | शौचालय, पीने के पानी का टंकर की व्यवस्था रहेगी. जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार सभी चौक चौराहे पर दंडाधिकारी व अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा. समाजिक संगठन के द्वारा जगह-जगह बोलबम सेवा शिविर लगाये जाने की सराहना करते हुए कहा की शिव भक्तों की सेवा में लोगों को आगे आने की जरूरत है.