BHAGALPUR: भागलपुर रेलखंड की ट्रेन नंबर 15625 देवघर-अगरतला एक्सप्रेस 25 जुलाई को देवघर से चलेगी. इस ट्रेन का परिचालन 23 जुलाई को अगरतला से भी होगा. यह जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलब्य चक्रवर्ती ने दी है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे पर लुमडिंग डिवीजन में कई स्थानों पर हंगामा और परिचालन बाधाओं के कारण पूर्व में कुछ ट्रेनों की सेवाओं को रद्द करने की घोषणा की गयी थी. इनमें अगरतला-देवघर-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस भी शामिल था. यह ट्रेन अब चलेगी.
Star Mithila News |
सुलतानगंज स्टेशन पर अगरतला-देवघर स्पेशल ट्रेन का होगा ठहराव
श्रावणी मेले के दौरान तीर्थयात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने ट्रेन संख्या 15626/15625 अगरतला-देवघर-अगरतला एक्सप्रेस का सुलतमगंज स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. 23 जुलाई, 30 जुलाई, छह अगस्त व 13 अगस्त को अगरतला से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15626 अगरतला-देवघर एक्सप्रेस सुलतानगंज में रुकेगी. यह ट्रेन रात 02.07 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी. और 02.09 बजे प्रस्थान करेगी. वहीं, 25 जुलाई, 01 अगस्त, 08 अगस्त व 15 अगस्त को देवघर से चलने वाली ट्रेन संख्या 15625 देवघर-अगरतला एक्सप्रेस रात 11.06 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी और 11.08 बजे प्रस्थान करेगी.
रक्सौल-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल एक और स्टेशन पर रुकेगी
रेलवे ने तत्काल प्रभाव से 05551/05552 रक्सौल-भागलपुर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल का अतिरिक्त ठहराव घोरसहन स्टेशन पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. ट्रेन संख्या 05551 रक्सौल-भागलपुर स्पेशल सुबह 06.13 बजे घोरसहन पहुंचेगी और सुबह 06.15 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या 05552 भागलपुर-रक्सौल स्पेशल ट्रेन दिन में 01.55 बजे घोरसहन पहुंचेगी और 01.57 बजे प्रस्थान करेगी. यह जानकारी पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलब्य चक्रवर्ती ने दी है.