BHAGALPUR: श्रावणी मेला के मद्देनजर सुल्तानगंज स्टेशन पर गुरुवार से इस रूट की सभी ट्रेनों का ठहराव शुरू हो गया। रक्सौल से भागलपुर के बीच गुरुवार से श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन की सेवा शुरू हो गई। रक्सौल में सांसद डा. संजय जायसवाल ने इस ट्रेन को भागलपुर के लिए रवाना किया। यह ट्रेन रक्सौल और भागलपुर के बीच छौड़ादानो, बैरगनिया, सीतामढ़ी, रून्नीसैदपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, मनकट्ठा, किऊल, जमालपुर एवं सुलतानगंज स्टेशनों पर रुकेगी। 11 अगस्त तक यह ट्रेन हर रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को चलेगी।
Facebook पर Like और
Share करें।
Sultanganj Station || Star Mithila News |
रक्सौल से यह ट्रेन सुबह 05.15 बजे रवाना होगी और सुल्तानगंज दोपहर 2.10 बजे और शाम 3 बजे भागलपुर पहुंचेगी। जबकि भागलपुर से यह ट्रेन शाम 4.30 बजे खुलकर अगले दिन 03.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12 कोच होंगे। गुरुवार से सुल्तानगंज में उन चार जोड़ी ट्रेनों का भी ठहराव शुरू हो गया है जो सामान्य दिनों में नहीं रुकती है। इसमें 12253/12254 यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस, 13423/13224 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस, 13429/13430 मालदा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, 15619/15620 गया-कामाख्या एक्सप्रेस शामिल है। गुरुवार को भागलपुर से रवाना हुई अजमेर एक्सप्रेस सुल्तानगंज में रुकी। दूसरी ओर भागलपुर के रास्ते गोरखपुर से देवघर के बीच गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी शुरू हो गया है। इससे पूर्वी उत्तरप्रदेश और मिथिलांचल से आने वाले श्रद्धालुओं को फायदा होगा।
श्रावणी स्पेशल ट्रेनों का बड़हिया स्टेशन पर ठहराव
श्रावण मेला के अवसर पर चलायी जाने वाली 04 जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का बड़हिया स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है। इसमें भागलपुर और रक्सौल के बीच गुरुवार से शुरू की गई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन भी शामिल है। गाड़ी संख्या 05551 रक्सौल-भागलपुर स्पेशल 11.27 बजे बड़हिया पहुंचकर 11.29 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं गाड़ी संख्या 05552 भागलपुर-रक्सौल स्पेशल शाम 7.52 बजे बड़हिया पहुंचकर 7.54 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 05551 रक्सौल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन का रून्नी सैदपुर स्टेशन पर आगमन एवं प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन रून्नी सैदपुर स्टेशन पर सुबह 08.08 बजे की जगह 7.53 बजे पहुंचेगी। वहीं 08.10 बजे के बजाय 07.55 बजे रवाना होगी। यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने दी है।
हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर
जुड़ने के लिए Click करें।