DARBHANGA: रेल से संबंधी स्थाई समिति एवं रेल मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य सह दरभंगा सांसद डा. गोपाल जी ठाकुर ने बताया है कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की मदद से दोनार, बेल, पंडासराय, दिल्ली मोड़ सहित स्वीकृत पांचों रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा। वहीं गुमटी संख्या 21 पर भी आरओबी के लिए बनाए गए डीपीआर की मंजूरी मिल गई है। वहीं करीब साढ़े पांच करोड़ की लागत वाले लहेरियासराय स्टेशन पर लो कास्ट ओवरब्रिज के निर्माण हेतु मंजूरी मिल चुकी है। और बहुत जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।


मंगलवार को दरभंगा समेत मिथिला से जुड़ी अलग-अलग रेल विकास परियोजना एवं यात्री सुविधाओं को लेकर हाजीपुर रेल निकेतन में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा के साथ हुई बैठक के दौरान उन्होंने ये बातें कही। उन्होंने कहा की सभी रेल परियोजना की कार्य प्रगति की समीक्षा एवं आगामी कार्य योजना को लेकर कई दिशा निर्देश दिए हैं।

Darbhanga Flyover Demo Pic || Star Mithila News

निर्धारित समय से पूर्व दरभंगा की सभी योजनाएं पूर्ण होंगी। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान लहेरियासराय – सहरसा (भाया देकुली, खैरा, उघरा, नवभरण, बिठौली, घनश्यामपुर, किरतपुर) नई रेलखंड बनाने को लेकर भी बातचीत हुई। और इसके लिए कहा कि जल्द ही सर्वे का काम शुरू करने को लेकर विभागीय प्रक्रिया पूर्ण किया जाए।

YouTube पर Subscribe करें।

साथ ही प्रस्तावित लहेरियासराय- मुजफ्फरपुर रेल लाइन के निर्माण कार्य को उच्च प्राथमिकता दी तथा इसके लिए जीएम रेल को संशोधित प्राक्कलन मंत्रालय को भेजने की बात कही।इसके अलावा 253 करोड़ रुपये खर्च कर काकरघाटी – शीशो स्टेशन के बीच निर्माणाधीन बायपास रेल लाईन निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा कर कार्य की गति तेज करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि रेल भूमि विकास प्राधिकरण द्वारा दरभंगा रेलवे स्टेशन को विश्व स्तर पर विकसित किया जाना है, उन्होंने शीघ्र ही इसका कार्य शुरू करने की बात कही।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।