DARBHANGA: रेल से संबंधी स्थाई समिति एवं रेल मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य सह दरभंगा सांसद डा. गोपाल जी ठाकुर ने बताया है कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की मदद से दोनार, बेल, पंडासराय, दिल्ली मोड़ सहित स्वीकृत पांचों रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा। वहीं गुमटी संख्या 21 पर भी आरओबी के लिए बनाए गए डीपीआर की मंजूरी मिल गई है। वहीं करीब साढ़े पांच करोड़ की लागत वाले लहेरियासराय स्टेशन पर लो कास्ट ओवरब्रिज के निर्माण हेतु मंजूरी मिल चुकी है। और बहुत जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
— Gopal Jee Thakur (@gopaljeebjp) July 13, 2022
साथ ही प्रस्तावित लहेरियासराय- मुजफ्फरपुर रेल लाइन के निर्माण कार्य को उच्च प्राथमिकता दी तथा इसके लिए जीएम रेल को संशोधित प्राक्कलन मंत्रालय को भेजने की बात कही।इसके अलावा 253 करोड़ रुपये खर्च कर काकरघाटी – शीशो स्टेशन के बीच निर्माणाधीन बायपास रेल लाईन निर्माण कार्य प्रगति की समीक्षा कर कार्य की गति तेज करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि रेल भूमि विकास प्राधिकरण द्वारा दरभंगा रेलवे स्टेशन को विश्व स्तर पर विकसित किया जाना है, उन्होंने शीघ्र ही इसका कार्य शुरू करने की बात कही।