DARBHANGA: औरंगाबाद से दरभंगा तक बनने वाले एक्सप्रेस वे जयनगर तक विस्तारित किया जाएगा।इसकी मंजूरी सड़क एवं राज्यमार्ग मंत्राालय की ओर से दे दी गई है। विस्तारित क्षेत्र में जयनगर से रहिका करीब 22 किमी की सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव है। जिला भू—अर्जन विभाग के अनुसार सड़क का दो लेन और चौड़ीकरण किया जाएगा।



एक्सप्रेस वे में शामिल होने के बाद जयनगर से रहिका तक के सड़क की चौड़ाई 60 मीटर हो जाएगी। अधिकारियों को अनुसार सड़क चौड़ीकरण में निजी जमीन का भी अधिग्रहण होगा। जल्द इसका प्रस्ताव जिला भू—अर्जन विभाग को आएगा। यह सड़क देश के सीमावर्ती इलाकों तक पहुंच पथ निर्माण की योजना के तहत बनाया जा रहा है।

भारत—नेपाल सीमा के लिहाज से बेहत महत्वपूर्ण है यह सड़क: भारत—नेपाल सीमा के लिहाज से जयनगर सड़क को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता रहा है। जयनगर से ही नेपाल में प्रवेश होता है। जयनगर से नेपाल के लिए ट्रेनों का परिचालन प्रस्तावित है। भारत सरकार ने नेपाल में ट्रेनों का परिचालन हो इसके लिए ट्रेन और रेललाइन बिछाकर नेपाल सरकार को हाल में ही हेंडओवर किया है।

बिहार में यह पहला एक्सप्रेस वे है औरंगाबाद—जयनगर: एनएचआई के अधिकारियों के अनुसार औरंगाबाद—जयनगर एक्सप्रेस सूबे का पहला एक्सप्रेस—वे होगा। अधिकारियों के अनुसार सभी एसएसबी कैंप जोड़ने की भी योजना है। जिसके तहत कार्य किया जा रहा है। ताकी एक स्थान से एसएसबी आसानी से दूसरे स्थान तक पहुंच सकें। 15 हजार वाहन प्रत्येक दिन इस रास्ते पर चलती है: अधिकारियों के अनुसार हर दिन जयनगर से रहिका सड़क पर हर दिन 15 हजार से अधिक वाहनों का परिचालन होता है। नेपाल से आवागमन होने के कारण इस सड़क पर गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसलिए भी इस सड़क का चौड़ीकरण होना अनिवार्य माना जा रहा है।