SAMASTIPUR: समस्तीपुर में बागमती नदी का कहर देखने को मिला है जहां करीब 700 कट्ठा लोगो की भूमि नदी में विलीन हो गया है, मामला जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के खरसंड पश्चिमी पंचायत का है। बतादें कि क्षेत्र से होकर बहने वाली बागमती नदी कि जल स्तर कुछ दिनों में काफी वृद्धि हुई है। ग्रामीणों का बताना है कि बागमती नदी के जलस्तर बढ़ते हैं भूमि का कटाव पिछले 15-20 दिनों से लगातार जारी है, कटाव के कारण करीब 700 कट्ठा लोगों की भूमि नदी में विलीन अब तक हो चुकी है और अब खरसंड पश्चिमी पंचायत के मोड़वारा गांव पर अब बागमती नदी का खतरा मंडरा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में करीब 2000 से अधिक की आबादी है परंतु नदी की कटाव इतनी तेज हो रही है कि नदी और ग्रामीणों की घर की दूरी करीब 40 से 50 फीट की दूरी पर होगी परंतु नदी से करीब 15 फीट की दूरी पर प्रधानमंत्री योजना के तहत बनाई गई सड़क है जो इन दिनों बागमती नदी के कटाव के काफी करीब आ चुके हैं लोग प्रशासन से अभिलंब यहां पर बंडल बनाने की मांग कर रहे हैं जिससे कटाव रोका जा सके और गांव के लोग सुरक्षित रह सके।
हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर
जुड़ने के लिए Click करें। || Star Mithila News
गांव के लोगों द्वारा अधिकारियों से शिकायत भी की गई है परंतु अब तक इस ओर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिसके कारण स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस संबंध में अंचलाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही मामले की जांच कर इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को दे दी गई है, जल्द ही कटाव रोधी कार्य शुरू कर दिया जाएगा।