SAHARSA: कोरोना की लहर शुरू होने के बाद बंद जनसेवा और जनसाधारण एक्सप्रेस अगले माह से फिर से पटरी पर दौड़ेगी। एक अगस्त से अमृतसर तो तीन से बनमनखी से वाया सहरसा होकर जनसेवा एक्सप्रेस चलेगी। तीन अगस्त से अमृतसर व पांच से सहरसा से जनसाधारण चलेगी।


बनमनखी से जनसेवा सुबह साढ़े छह बजे खुलेगी और दूसरे दिन शाम 5 बजे अमृतसर पहुंचेगी। अमृतसर से सुबह 6.35 बजे खुलेगी और दूसरे दिन बनमनखी शाम साढ़े पांच बजे पहुंचेगी।

वहीं जनसाधारण एक्स. सहरसा से शाम 4.55 बजे खुलेगी और दूसरे दिन अमृतसर 2.40 बजे पहुंचेगी। अमृतसर से यह ट्रेन दोपहर 1.25 बजे खुलेगी और दूसरे दिन शाम 7.50 बजे पहुंचेगी। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने इन ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।