BHAGALPUR:  भागलपुर होकर चलने वाली फरक्का एक्सप्रेस चार अगस्त तक रूट बदल कर चलेगी। दरअसल, लखनऊ मंडल के अकबरपुर-गोशाईगंज स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए प्रीएनआई व एनआई कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है।


मालदा टाउन से खुलने वाली फरक्का एक्सप्रेस 31 जुलाई, 02 अगस्त एवं 03 अगस्त को साथ ही 31 जुलाई, 02 अगस्त व 04 अगस्त को दिल्ली से खुलने वाली फरक्का एक्सप्रेस रूट बदल कर चलेगी। यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग जफराबाद-सुलतानपुर- लखनऊ के रास्ते चलेगी।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें। || Star Mithila News