DARBHANGA: दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के दोनों लाइनों पर 15 अगस्त तक ट्रेनें सरपट दौड़ने लगेंगी। आमान परिवर्तन का काम पूरा नहीं होने के कारण इस रेलखंड के 38 किलोमीटर में से 20 किलोमीटर में ही दोनों लाइनों पर ट्रेनें चल रही हैं। 


वर्तमान में समस्तीपुर से किशनपुर तक और थलवाड़ा से दरभंगा तक दोनों लाइनों पर ट्रेन का परिचालन हो रहा है। किसनपुर थलवारा रेलखंड के बीच 18 किलो मीटर में आमान परिवर्तन का काम चल रहा है।

इस वजह से इसके बीच पुराने सिंगल लाइन से ही ट्रेनों का परिचालन होता है। इस दोनों स्टेशनों के बीच 7 छोटे बड़े पुल पड़ते हैं। किसनपुर-रामभद्रपुर के वा बीच 2, रामभद्रपुर हायाघाट के पा बीच 3 एवं हायाघाट-थलवारा के इस बीच 2 पुल पड़ते हैं।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।