PATNA: शेरपुर-दिघवारा सिक्स लेन ब्रिज के लिए जमीन अधिग्रहण के बाद अब इसपर शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरु करने के लिए राज्य सरकार ने निविदा जारी कर दिया. राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने NH 131 G) एन0एच0-131जी पर पटना रिंग रोड अन्तर्गत गंगा नदी पर प्रस्तावित शेरपुर-दिघवारा 6-लेन नये पुल एवं पहुँच पथ के निर्माण कार्य के लिए निविदा आमंत्रित की है.


Fifth Bridge on Ganga River in Patna || Star Mithila News

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इसकी जानकारी देते हुये बताया कि निविदा प्राप्ति की अंतिम तिथि 12 सितम्बर 2022 है. इस परियोजना की कुल प्राक्कलित राशि 4994.79 करोड़ (GST रहित) है और इस परियोजना की कुल लम्बाई 14.520 कि0मी0 है. नितिन नवीन ने कहा कि यह राज्य की अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है.

इस पुल के निर्माण से पटना एवं सारण जिला जुड़ जायेगा. जिससे उत्तर बिहार एवं दक्षिण बिहार के बीच सुगम एवं सीधा सम्पर्क स्थापित होगा. इस कार्य की निविदा जारी होने से पथ के आधारभूत ढांचे के विकास से नया आयाम मिलेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस पुल के निर्माण हो जाने से जे०पी० सेतु पर वाहनों का दवाब कम हो जाएगा तथा सारण जिला के तरफ से आने वाला गाड़ियां जिन्हें उत्तर बिहार की ओर जाना है, वो सीधे बिना पटना में प्रवेश किये हुये निकल जाएंगे.

इससे पटना शहर में परिवहन का दवाब भी कम होगा. यह कार्य 3.5 वर्षो में पूर्ण कर लिये जाने का लक्ष्यक रखा गया है. पुल निर्माण के उपरान्त 10 वर्ष तक संवेदक द्वारा पुल का रख-रखाव किया जाएगा. इस पुल का दक्षिणी छोर शेरपुर में एन०एच०-30 से शुरू होगा और दिघवारा में एन०एच०-19 पर समाप्ता होगा. बताते चलें कि पटना शहर में गंगा नदी पर यह 5वां पुल होगा. इस पुल का पहुँच पथ कन्हौली रामनगर में पटना रिंग रोड के मार्गरेखन से जुट जाएगा.

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।


इस परियोजना के लिए भू-अर्जन हेतु राशि का वहन राज्य सराकार करेगी. उन्होंने कहा की भविष्य मे इस पुल को जे पी गंगा पथ से भी जोड़ने की योजना है जिससे पटना के लोगो को इस पुल के माध्यम से छपरा, सिवान, गोपालगंज के साथ साथ उत्तर बिहार के अन्य क्षेत्रों मे जाना और सुगम हो जायेगा. पुल के बनने से इन तीनों जिलों के लोगों का सीधा कनेक्शन निर्माणाधीन बिहटा एयरपोर्ट से हो जाएगा. इन जिलों के लोगों को पटना आने के लिए शीतलपुर, सोनपुर या हाजीपुर की तरफ आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही छपरा शहर से बिहटा एयरपोर्ट की दूरी 30-40 किलोमीटर तक कम हो जाएगी.

बताते चलें कि पटना, सारण और वैशाली जिले की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 138 किलोमीटर लंबी पटना रिंग रोड भी बन रहा है.पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने इसके लिए भारत सरकार का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस परियोजना के निर्माण में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार को हर प्रकार का सहयोग दिया जाएगा