BIHAR: लम्बे समय से बंद हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रैन का परिचालन बिभिन्न  जगहों से फिर शुरू किया जा रहा है।पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस ट्रेन का संचालन बहाल कर दिया गया है। 


चंपारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में दो बार चलेगी

यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पूर्व रेलवे ने कल 14 जुलाई से दिल्ली और कटिहार के बीच दो सप्ताह की ट्रेन चलाने की घोषणा की है। कटिहार-दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस की शुरुआत से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों को सुगम और आसान यात्रा में सुविधा होगी।

 प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को कटिहार से प्रस्थान करें

उत्तर पूर्व रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 14 जुलाई 2022 से हर सोमवार और गुरुवार को कटिहार से चलेगी। इसके अलावा 15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 15 जुलाई 2022 से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को संशोधित कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली से चलेगी।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।

 अलीगढ़ जं. 09.22 बजे प्रस्थान करें और 11.45 बजे दिल्ली पहुंचें

ट्रेन संख्या 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 14 जुलाई 2022 से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को 07.50 बजे कटिहार से निकलेगी. बापूधाम मोतिहारी 14.03 बजे, बेतिया 14.39 बजे, नरकटियागंज 15.37 बजे, गोरखपुर 20.50 बजे, सिद्धार्थनगर 21.57 बजे, बलरामपुर 22.43 बजे, बलरामपुर 22.43 बजे, 2.00 बजे सेंट्रल, 4.20 बजे 20.00 बजे, अलीपुर 4.00 बजे जनवरी। यह दिल्ली से 09.22 बजे रवाना होगी और 11.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

YouTube पर Subscribe करें।