अवध से मिथिला आना अब होगा आसान, 2024 तक बनकर तैयार हो जायेगा तैयार राम-जानकी फोरलेन मार्ग

Star Mithila News
0

PATNA: राज्य में राम-जानकी मार्ग का फोरलेन चौड़ाई में निर्माण होगा. इस सड़क की करीब 240 किमी लंबाई में से पहले चरण में सीवान से मशरक तक की सड़क को फोरलेन बनाने के लिए निर्माण एजेंसी के चयन के लिए एनएचएआइ ने टेंडर निकाल दिया है. इस चरण में करीब 50 किमी लंबाई में फोरलेन सड़क बनाने की अनुमानित लागत करीब 1027 करोड़ रुपये है. इसका निर्माण बरसात के बाद शुरू हो जायेगा. इसे 2024 में पूरा होने की संभावना है.

एक अलग मार्ग उपलब्ध होगा

करीब 240 किमी लंबाई में इस सड़क को बनने पर श्रद्धालुओं को एक ओर भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या जाने के लिए एक अलग मार्ग उपलब्ध होगा. दूसरी ओर आम नागरिकों को भी आवागमन में सहुलियत होगी. राम-जानकी मार्ग के सीवान से मशरख तक सड़क बनाने में कुल चार बाइपास का निर्माण किया जाना है.

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।

यहां बनेगा बाइपास


इसमें सीवान बाइपास की लंबाई करीब 4.63 किमी, तरवारा बाइपास 7.38 किमी, बसंतपुर बाइपास 14.66 किमी और मशरख बाइपास 2.29 किमी शामिल हैं. इसके अलावा इस सड़क में एक बड़ा पुल, 14 छोटे पुल, 15 अंडरपास, एक आरओबी और दो ग्रेड सेपरेटर बनाये जायेंगे.

तीसरे पैकेज में चकिया से भिट्ठामोड़ तक बनेगी सड़क

YouTube पर Subscribe करें।

दूसरे पैकेज में मशरख से चकिया तक कुल 48 किमी और तीसरे पैकेज में चकिया से भिट्ठामोड़ तक कुल 103 किमी लंबाई में फोरलेन में विकसित करने के लिए डीपीआर बन रही है. इसके अतिरिक्त मेहरौना घाट से सीवान तक कुल 40 किमी की लंबाई में सड़क को फोरलेन में विकसित करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जल्द स्वीकृति मिलने की संभावना है. इस संबंध में प्रक्रिया चल रही है.

बिहार सरकार के अनुरोध पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने राज्य में राम-जानकी मार्ग को लगभग 240 किमी लंबाई में फोरलेन में विकसित करने का निर्णय लिया है. उसी कड़ी में पहले चरण में सीवान से मशरख तक सड़क को फोरलेन में विकसित करने के लिए टेंडर निकाला गया है. -------नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री

 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top