KHAGARIA: खगड़िया रेलवे स्टेशन पर बनी फुटओवरब्रिज का काम तीन साल बाद भी पूरा नहीं हो सका है। जी हां, अतिरिक्त एफओबी को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक रेल यात्रियों के आने व जाने के लिए चालू कर दिया गया है। यहां तक कि अब रोशनी की भी व्यवस्था की गई है। पर, स्टेशन भवन के दोनों ओर बाहर निकास का काम पूरा नहीं हो सका है। कार्य अधूरा पड़ा है। इस एफओबी को दो साल पहले बाहर तक निकास के साथ चालू किया गया था। पर, नवनिर्मित फुट ओवरब्रिज से बाहर तक सीधे जोड़ने का काम अधूरा छोड़ दिया गया है।
साल 2919 में करोड़ों की लागत से एफओबी का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। पिछले छह माह पहले इसे रेल यात्रियों के लिए चालू तो कर दिया गया है, पर बाहरी ओर निकास का कार्य अधूरा छोड़ रखा गया है। बाहर तक एफओबी का जुड़ाव होने से सन्हौली, मथुरापुर, कमलपुर आदि इलाके के लोगों को बड़ी सुविधा होगी। दूसरी ओर इसी के साथ मानसी स्टेशन पर भी अतिरिक्त दूसरा एफओबी निर्माण की आधारशिला रखी गई थी। पर, काम शुरू नहीं किया जा सका है। यहां भी रेलवे स्टेशन के पूरब सीधे बाहर को जोड़ने के लिए एफओबी बनना है।
ताकि रेल यात्री सहित आम लोग एक ओर से दूसरी ओर बिना प्लेटफार्म पर प्रवेश किए बाहर निकल सके। पर, यह सुविधा नहीं हो सकी है। इधर रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केन्द्रीय संयोजक सुभाषचन्द्र जोशी की मानें तो नवनिर्मित एफओबी को बाहर तक जोड़ने का काम जल्द पूरा किया जाना चाहिए। ताकि लोगों को बाहर से ही दूसरी ओर आना जाना आसान हो सके। महेशखूंट ढाला पर आरओबी बनने से बड़ी आबादी को फायदा होगा।
खगड़िया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए लगने वाला लिफ्ट अब तक तैयार नहीं किया जा सका है। छह माह पहले लिफ्ट सेट करने की बात कही जा रही थी। पर अब तक काम भी चालू नहीं किया जा सका है।
मानसी में रेल ओवरब्रिज निर्माण की है जरूरत
खगड़िया । मानसी के पास रेल ओवरब्रिज निर्माण की जल्द जरूरत है। एनएच 31 से मानसी बाजार व बलहा जाने के लिए रेलवे लाइन को पार करना पड़ता है। वहीं रैक प्वाइंट के कारण भी इस ढाला पर काफी दवाब है। रेल ओवरब्रिज निर्माण हो जाने से वाहन चालकों को जाम में फंसने की समस्या नहीं होगी। वहीं खगड़िया मानसी रेलखंड के बीच संसारपुर व परमानंदपुर के पास रेलवे के बिन ढाला है। इन जगहों पर भी वाहनों की लम्बी जाम की समस्या बीच-बीच में उत्पन्न हो रही है। जाहिर है कि एनएच 31 से सीधे इस रास्ते से रेलवे के उत्तरी भाग के लिए लोग आते जाते हैं। रेल ओवरब्रिज निर्माण से खासी राहत होगी।