DARBHANGA: दरभंगा-सकरी-बेनीपुर बिरौल-हरिनगर रेलखंड पर नई ट्रेन परिचालन एवं समय सारणी परिवर्तन को लेकर जनता की जो लंबित मांग थी, वह पूर्ण हो गई रेल संबंधी स्थायी समिति एवं रेल मंत्रालय की परामर्शदात्री सदस्य सह दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने नई दिल्ली से वीडियो लिंक के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया वही ट्रेन की शुभारंभ के समय समस्तीपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह के साथ-साथ रेलवे के कई प्रशासनिक पदाधिकारी दरभंगा जंक्शन पर रहे मौजूद.
उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान के विधायक अमन भूषण हजारी के उपचुनाव में प्रचार प्रसार के दौरान वहां की जनता द्वारा मुझे इस मांग से अवगत कराया गया था और उसके बाद मैं इस मार्ग पर नई ट्रेन परिचालन और समय सारणी में परिवर्तन को लेकर लगातार प्रयत्नशील रहा और शनिवार को यह सुखद समाचार प्राप्त हुआ। उन्होंने क्षेत्र की जनता को आश्वस्त कराया कि हरिनगर से आगे लंबित रेल परियोजना का काम भी जल्द प्रारंभ होगा और कुछ पर्यावरण विभाग की आपत्ति है जिसको जल्द ही दूर कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विगत कुछ दिन पहले ही दरभंगा से अजमेर के नई ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया गया है।सांसद डॉ ठाकुर ने इस सौगात के लिए आठ करोड़ मिथिलावासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में मिथिला में रेल के क्षेत्र में अभूतपूर्व और ऐतिहासिक परिवर्तन नजर आएगा और यह आगे भी निरंतर जारी रहेगा