DARBHANGA: लम्बे समय के इंतजार के बाद बुधवार को दरभंगा से अजमेर जाने वाली साप्ताहिक विशेष ट्रेन (05537) को सांसद गोपालजी ठाकुर ने वर्चुक्ल मोड में एवं समस्तीपुर मंडल के डीआरएम अलोक अग्रवाल ने दरभंगा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 से हरी झंडी दिखाकर दिन के एक बजे अजमेर के लिए रवाना किया।
यह ट्रेन दरभंगा से सप्ताह में एक दिन बुधवार को खुलेगी जो दरभंगा, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, मथुरा, अछनेरा, जयपुर के रास्ते अजमेर को पहुंचेगी। बुधवार को पहले दिन दरभंगा जंक्शन से 2 एसी में 6 यात्री 3 सी में 35, स्लीपर में 522 और सामान्य बोगी में 15 यात्री अजमेर के लिए रवाना हुई। समस्तीपुर मंडल के डीआर अलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रायोगिक रूप से दरभंगा अजमेर ट्रेन को चार फेरा - लगाया जाएगा।
बाद में वरीय अधिकारियों के निर्देश पर इसके परिचालन पर विचार होगा। ट्रेन को रवाना करने के बाद डीआरएम ने प्लेटफार्म संख्या 6 और अन्य नए बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान बहेड़ा थाना क्षेत्र बरुहना निवासी रतन कुमार दास ने डीआरएम से शिकायत की कि आरक्षित और अनारक्षति टिकट काउंटर पर महिला और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से टिकट काउंटर की कोई सुविधा नहीं है।
आजका दिन दरभंगा वासियों के लिए ऐतिहासिक
सांसद आज का दिन दरभंगा वासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है। ये बातें सांसद गोपालजी ठाकुर ने ऑनलाइन माध्यम से बुधवार को दरभंगा-अजमेर ट्रेन के शुभारंभ अवसर पर यात्रियों को संबोधित करते हुए कहीं। सांसद ने कहा कि इस ट्रेन का परिचालन अभी अस्थायी रूप से हुआ है लेकिन जिलेवासियों व अधिकारियों का सहयोग रहेगा तो इसको स्थायी रुप से नियमित किया जाएगा। जब भी एनडीए की सरकार बनी मिथिलांचल के विकास के लिए कार्य हुए हैं। सांसद ने इस अवसर पर दरभंगा-मुजफ्फरपुर को जोड़ने वाली प्रस्तावित रेल परियोजना को चालू करने, दरभंगा-अजमेर ट्रेन का नाम बदलकर इसका नाम सद्भावना ट्रेन करने और डिब्रूगढ़ के लिए भी एक ट्रेन देने का सुझाव रेलवे अधिकारियों को दिया।