BEGUSARAI: राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के द्वारा शुक्रवार को दनौली फुलवडिया रेलवे स्टेशन पर कोसी एक्सप्रेस का ठहराव का मामला उठाया । जिस पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सकारात्मक उत्तर दिया है। जिससे दनौली फुलवड़िया क्षेत्र के लोगों में हर्ष है।
दनौली फुलवरिया स्टेशन विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि राकेश सिन्हा द्वारा राज्यसभा में कोशी एक्सप्रेस के ठहराव का मामला उठाया है। जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी है। संघर्ष समिति के द्वारा रेलवे गुमटी नंबर 38 को रेलवे के द्वारा बंद किये जाने के निर्णय के विरोध में भी माननीय सांसद राकेश सिन्हा एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को अवगत कराया था।
कोरोना काल के समय से ही कोसी एक्सप्रेस का ठहराव उक्त रेलवे स्टेशन पर बंद कर दिया गया था। सांसद राकेश सिन्हा एवं रेल मंत्री के प्रति समिति के सदस्य विनोद गुप्ता, उपेंद्र महतो, गजेंद्र यादव, रमाकांत यादव, रविंदर यादव, राजेंद्र यादव, राजमणि यादव, मनी शंकर यादव, मुरारी भारद्वाज, दिनेश साहनी, राजा गुलाब यादव, दिलीप यादव, रामेश्वर दास, मनोज चौधरी आदि ने आभार प्रकट किया है।