FARBESGANJ: सनातन धर्म के जाने-माने विश्व पटल पर चर्चित देवघर बाबा धाम जहां सनातनी धर्म के लोग प्रत्येक वर्ष सावन माह में बाबा नगरी देवघर के लिए बड़ी संख्या में शिवभक्त जाते है। बावजूद ट्रेन सेवा नहीं रहने से भक्तों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है।


इस संबंध में भाजपा युवा नेता व पूर्व जिला परिषद सदस्य दिलीप पटेल ने कटिहार डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक को एक पत्र लिखकर जोगबनी से देवघर स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है। दिलीप पटेल ने बताया कि सावन माह के मौके पर सीमांचल के जिले से प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु देवघर पूजा- अर्चना एवं जल चढ़ाने के लिए जाते हैं। 

उन्होंने रेल प्रशासन से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग करते हुए स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक विद्यासागर केसरी से भी मुलाकात कर अपने क्षेत्र के श्रद्धालुओं को सुविधा हेतु स्पेशल ट्रेन चलाने की दिशा में पहल करने की मांग की है।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।