DEOGHAR: भगवान शिव के पवित्र महीने श्रावण में पावन भूमि देवघर में शनिवार का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। देवघर की भूमि पर नवनिर्मित हवाई पट्टी पर पूर्व केंद्रीय मंत्री यात्रियों के साथ विमान उड़ाते हुए नई दिल्ली से देवघर पहुंचेंगे।


सारण सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रुडी ने कहा है कि सावन में बाबा की भूमि पर ऐसा सुखद संयोग बना है जो न केवल आमजन के विकास के दृष्टिकोण से बल्कि अध्यात्मिक सूचिता के लिए भी याद किया जाएगा। इंडिगो की 180 सीटर फ्लाईट संख्या 6ई 6191 दिल्ली से 1 बजे उड़ान भरकर 1 घंटे 45 मिनट की यात्रा के बाद यह विमान अपराह्न 2:45 पर देवघर में उतरेगा। बिहार के सारण लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजीव प्रताप रुडी व कैप्टन आशुतोष शेखर विमान के पायलट होंगे। रुडी ऐसे इकलौते सांसद है जिनका नाम लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है जो सांसद के साथ व्यावसायिक लाइसेंसधारक पायलट भी हैं।

वापसी की उड़ान में यह फ्लाइट दोपहर 3:15 बजे उड़ान भरेगी और शाम 5:20 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगी।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।

बताते चले की दरभंगा दिल्ली के बीच 2 दिन तक कोई हवाई सेवा नहीं थी जबकि इस रूट पर सबसे ज्यादा यात्री सफर करते है और ऐसे में इस सोशल मीडिया पर राजनीति के तहत दरभंगा एयरपोर्ट की सुविधा को कम करने की बात भी उठने लगी है।