BEGUSARAI: बेगूसराय जिला मुख्यालय से दिल्ली और कोलकाता के लिए सीधी ट्रेन के परिचालन की मांग राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने उठाई। उन्होंने कहा कि बेगूसराय सिर्फ जिला नहीं औद्योगिक नगरी है। इसको ध्यान में रखकर रेलवे को विकास करने की जरूरत है। दरअसल बेगूसराय मुंगेर पुल होकर कोलकाता के लिए ट्रेन की मांग वर्षों से लंबित है। रेल मंत्रालय को हजारों यात्रियों, किसानों, छात्रों व्यवसायियों की सुविधा को ध्यान में रखकर इसे अविलंब चलाया जाय। इसके साथ दनौली फुलवरिया सहित अन्य स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेन के ठहराव की मांग की।
सांसद ने एक अन्य तारांकित प्रश्न के माध्यम से बखरी सलौना स्टेशन के विकास और ट्रेन के ठहराव के विषय में प्रश्न को रखा। इसके बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने सकारात्मक उत्तर दिया तथा अलग से सुझाव पर मिलने की बात कही है। राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा द्वारा मनोनीत रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य शंभू कुमार ने कहा बेगूसराय जिले में कई ट्रेन का ठहराव, स्टेशन का विकास माननीय राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के प्रयास से संभव हुआ है।
औद्योगिक जिले को जो महत्व और सुविधा रेलवे द्वारा मिलता है। उसे ध्यान में रखकर यहाँ भी विकास हो तो जल्द ही कुछ महत्वपूर्ण ट्रेन का ठहराव भी मिलेगा। मालूम हो कि बेगूसराय, लखमीनियाँ, तेघड़ा, फुलवाड़िया, साहेबपुरकमाल आदि स्टेशन का इन्होंने कई वार दौरा किए है। जीएम, डीआरएम सहित कई वरीय रेल अधिकारी का लगातार दौरा हो रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा सम्पूर्ण जिला के विकास के बारे में सोचते हैं और उसे कार्यरूप देने में लगे रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के संकल्प को जमीन पर उतार रहे है।