बिहार के कई जिलों में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप कटिहार, किशनगंज, बेगूसराय, मधुबनी, सीतामढ़ी, मुंगेर समेत अन्य जिलों में महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई। कटिहार में सबसे अधिक इसका असर महसूस किया गया। जहां भूकंप के झटके के कारण लोग घर से दौड़ कर बाहर निकले।
हालांकि राहत की बात ये रही कि ये झटके बेहद कम समय के लिए लोगों ने महसूस किया। जब तक लोग ये समझ पाते कि झटका भूकंप का है तब तक धरती का कांपना बंद हो चुका था। सुबह में आए भूकंप के झटकों को सबसे ज्यादा उत्तर बिहार के जिलों में महसूस किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, इस भूकंप का सेंटर काठमांडू बताया जा रहा।
हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर
जुड़ने के लिए Click करें। || Star Mithila News
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि रविवार की सुबह 7.58 बजे भूकंप आया। बिहार के कई शहरों में इसे लोगों ने महसूस किया। नेपाल से तीन किमी दूर दिक्तेल में इसका केंद्र रहा। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 रही। भूकम्प के ये झटके भारत, चीन और नेपाल के कई शहरों में महसूस किए गए।