KATIHAR: सीमांचल के लोगों को कोसी की यात्रा करने के लिए डीजल इंजन से चलने वाली ट्रेनों से मुक्ति मिल जाएगी। सात दिनों बाद से कटिहार से सहरसा की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन इलेक्ट्रिक इंजन की सहायता से होगी। इससे सीमांचल के लोगों को कोसी क्षेत्र के मधेपुरा, बनमंखी, मुरलीगंज, सहरसा आवागमन करने में काफी सहुलियत होगी। रेलवे के इस फैसले से एक ओर जहां रेल यात्रियों व अन्य लोगों को डीजल इंजन से ट्रेनों के परिचालन होने से प्रदूषित वायु यात्रा कर सकेंगे। वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को साफ रखने में काफी मदद मिल सकेगा। साथ ही रेलवे को करोड़ रुपये डीजल पर होने वाले खर्च से भी मुक्ति मिलेगी।