BHAGALPUR: भागलपुर- मंदारहिल एवं बाराहाट - बांका रेलखंड पर जल्द ही 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ेंगी. शनिवार को इन दोनों रेलखंड पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाकर स्पीड ट्रायल किया गया. इस रेलखंड पर अभी ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार 50 किमी प्रति घंटे है. स्पीड ट्रायल सफल रहा है. इसकी रिपोर्ट अब मुख्यालय को भेजी जायेगी. सीआरएस निरीक्षण करायी जायेगी. इसके बाद ट्रेनों की स्पीड बढ़ा दी जायेगी. 120 किमी की स्पीड से लोको पायलट भारतेंदु कुमार व सहायक लोको पायलट दिलीप कुमार ने ट्रेन चलायी.
Mandar Hill Railway Station || Star Mithila News |
इस दौरान पीडब्ल्यूआइ, मालदा ( प्लानिंग) प्रकाश कुमार, पीडब्ल्यूआइ आरके सिंह, चीफ पीडब्ल्यूआइ केके राय, यातायात निरीक्षक शुभेंदु कुमार, लोको इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पांडेय, गार्ड राजीव कुमार भागलपुर- मंदारहिल एवं बाराहाट - बांका रेलखंड पर जल्द ही 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ेंगी. शनिवार को इन दोनों रेलखंड पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाकर स्पीड ट्रायल किया गया. इस रेलखंड पर अभी ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार 50 किमी प्रति घंटे है.
स्पीड ट्रायल सफल रहा है. इसकी रिपोर्ट अब मुख्यालय को भेजी जायेगी. सीआरएस निरीक्षण करायी जायेगी. इसके बाद ट्रेनों की स्पीड बढ़ा दी जायेगी. 120 किमी की स्पीड से लोको पायलट भारतेंदु कुमार व सहायक लोको पायलट दिलीप कुमार ने ट्रेन चलायी. इस दौरान पीडब्ल्यूआइ, मालदा ( प्लानिंग) प्रकाश कुमार, पीडब्ल्यूआइ आरके सिंह, चीफ पीडब्ल्यूआइ केके राय, यातायात निरीक्षक शुभेंदु कुमार, लोको इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पांडेय, गार्ड राजीव कुमार पहुंच गयी. ट्रायल में ट्रैक पूरी तरह से दुरुस्त पाया गया. स्पीड ट्रायल के लिए मालदा डिवीजन से टीम पहुंची थी. ट्रायल रिकॉर्डिंग की गयी.
डीजल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक ट्रेनों का हो रहा परिचालन : भागलपुर से मंदारहिल के बीच 50 किमी सगिल रेललाइन पर कोइली खुटाहा, गोनूबाबा धाम, पुरैनी, जगदीशपुर, टेकानी, संझा, बेला, धौनी, पीपराडीह, पुनसिया, बाराहाट, पंजवारा रोड, मंदार विद्यापीठ, मंदारहिल आदि स्टेशन पड़ते हैं. इस रेललाइन पर डीजल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. ट्रेनों की स्पीड बढ़ने के साथ ही कम समय में यात्रा पूरी होगी.