FARBESGANJ: फारबिसगंज स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को लेकर सिविल सोसायटी का एक शिष्टमंडल एनएफ रेलवे कटिहार डिविजन के डीआरएम से मुलाकात कर जोगबनी-कटिहार रेल खंड पर रेल सेवाओं के विस्तार और नई ट्रेनों के परिचालन की मांग की।

DRM office Katihar || Star Mithila News

समिति के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा के नेतृत्व में सचिव सह सह डीआरयूसीसी सदस्य विनोद सरावगी, डीआरयूसीसी के नए मनोनीत सदस्य बछराज राखेचा, प्रवक्ता पवन मिश्रा, वरिष्ठ सदस्य राकेश रोशन आदि ने डीआरएम का ध्यान कटिहार जोगबनी रेलखंड में रेल सेवाओं के विस्तार तथा जोगबनी से नई ट्रेनों के परिचालन हेतु कई मांगों से उन्हें अवगत कराया। 

जिसमें जोगबनी- कोलकाता के बीच परिचालित हो रही त्रिसप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को प्रतिदिन करना, जोगबनी से पटना के लिए रात्रिकालीन राज्य रानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस रोजाना चलाए जाने, जोगबनी से देश की सांस्कृतिक राजधानी बनारस के लिए त्रिसप्ताहिक पशुपतिनाथ - विश्वनाथ एक्सप्रेस, जोगबनी-कटिहार के बीच परीचालित हो रही एक जोड़ी ट्रेन का विस्तार मनिहारी तक किए जाने, सावन-भादो मास में जोगबनी से भाया खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बाबा नगरी देवघर के लिए ट्रेन, कटिहार से रात्रि 8:30 बजे खुलने वाली तथा जोगबनी से रात 2 बजे खुलने वाली ट्रेन जो निरस्त कर दी गई है का पुनः परिचालन किए जाने की मांग रखी गई।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।

शिष्टमंडल की सारी बातों को सुनने के बाद मंडल रेल प्रबंधक कर्नल चौधरी ने कहा की नई ट्रेनों का परिचालन और ट्रेनों के परिचालन के दिनों में वृद्धि उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है, परंतु वे इन प्रस्तावों को एनएफ रेलवे के जोनल कार्यालय मालीगांव तथा रेलवे बोर्ड को जरूर अग्रसारित करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी वर्तमान में जोगबनी में आधार भूत संरचनाओं की कमी भी है। वार्ता के क्रम में ही उन्होंने बताया की नेपाल के विराटनगर में स्टेशन का निर्माण हो जाने के बाद तथा लाइन जुड़ जाने के उपरांत वहां से दिल्ली, कोलकाता अमृतसर वगैरा के लिए ट्रेन चलाई जाने की योजना है।

YouTube पर Subscribe करें।

हालांकि सरावगी द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वर्तमान में जोगबनी से चलने वाली ये ट्रेनें ही विराटनगर से चलेंगी या नई ट्रेन चलाई जाएगी। इस जानकारी पर सदस्यों ने हर्ष प्रकट किया। सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा ने कहा डीआरएम से वार्ता काफी सकारात्मक रही तथा उन्होंने इसके लिए उनके प्रति आभार भी जताया।