NATION: ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के लिए रेलवे की ओर से एक अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है. कोरोना काल की वजह से लगभग ढाई साल से बंद पैसेंजर ट्रेनें अब फिर से शुरू हो जाएंगी. रेलवे ने 2 अगस्त से इन ट्रेनों को दोबारा चलाने की घोषणा की है. खास बात ये है कि अंबाला रेलवे स्टेशन से लगभग 19 गाड़ियां होकर निकलेंगी. इन ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को अब यूटीएस काउंटर से नॉर्मल टिकट मिलेगा.


उल्लेखनीय है कि इन ट्रेनों के चलने से सबसे ज्यादा फायदा विद्यार्थियों, नौकरीपेशा और आमजन को होगा. जो इन ट्रेनों को दुबारा चलाने के लिए लंबे समय से रेलवे अधिकारियों से गुहार लगा रहे थे. स्टेशन डायरेक्टर बीसीएल गिल ने कहा कि 1 या 2 अगस्त से सभी गाड़ियां रीस्टोर हो रही हैं. 19 रेलगाड़ियां हैं जो अंबाला स्टेशन से निकलेंगी.

मिलेगा सामान्य टिकट
उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल डायरेक्शन तो यही है बाकी जो भी आगे मैसेज मिलेगा उसी तरह से चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी नॉर्मल टिकट ही मिलेगी जो यूटीएस काउंटर पर उपलब्‍ध होगा. कुछ पैसेंजर गाड़ियों के नंबर बदल दिए गए हैं उनके आगे जीरो लगा दिया गाड़ियों के स्टॉपेज भी कनटेन किए गए हैं.

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।

गौरतलब है कि कोरोना काल के दौरान सभी पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर दिया गया था. इन सभी ट्रेनों को लॉकडाउन के बाद खोलने की बात कही गई थी लेकिन लंबे समय तक भी इन्हें नहीं चलाया गया. अब रेलवे ने इन सभी पैसेंजर ट्रेनों को 2 अगस्त से चलाने का निर्णय लिया है. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिलेगी.