BENIPUR: दरभंगा- हरनगर रेल खंड परिचालन के समय 2008 से ही विभागीय उपेक्षा का दंश झेल रहा है. उसी समय से इस खंड पर मात्र एक जोड़ी ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया गया. विभागीय उदासनीता के कारण इस खंड के किसी भी रेलवे स्टेशन का विकास नहीं हो सका और न ही कहीं यात्री सुविधा उपलब्ध करायी गयी. वर्ष 2020 में कोरोना काल के समय रेल परिचालन बंद किया गया. इसके बाद से आज तक विधिवत ट्रेनों का परिचालन नही हो सका.


रेल परिचालन के नाम पर महज एक मात्र जोड़ी ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. वहीं यात्री सुविधा के नाम पर किसी भी स्टेशन पर पेयजल, विद्युत व यात्रियों के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी. बेनीपुर बलहा स्टेशन पर तो रेलवे द्वारा बनाये गये कर्मचारी भवन खंडहर में तब्दील हो चुका है. सभी भवन को स्थानीय लोगों द्वारा मवेशी बांधने व निजी उपयोग करने के लिए अतिक्रमण कर रखा गया है. इस ओर भी विभाग की कोई निगाह नहीं जा रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार जब तक इस रेल मार्ग के स्टेशन पर यात्री सुविधा उपलब्ध नहीं करायी जायेगी, तब तक रेल खंड आम यात्रियों के लिए अनुपयोगी बना रहेगा. 

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।