SAHARSA: हाजीपुर जोन के मुख्य परियोजना निदेशक गुरुवार की देर रात और शुक्रवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन स्थित कई विभागों में पूर्व से चल रही परियोजना का निरीक्षण किया। साथ ही निरीक्षण के दौरान कई दिशा-निर्देश भी दिए। 

निरीक्षण करते मुख्य परियोजना निदेशक ए के सिन्हा || Star Mithila News

मुख्य परियोजना निदेशक ए के सिन्हा कोसी एक्सप्रेस से गुरुवार की देर रात स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे। देर रात ही उन्होंने स्थानीय सर्वा ढाला पहुंचकर जहां रेलवे ट्रैक की जांच की। वहीं वाशिंग पिट पहुंचकर रेल कोच की साफ सफाई और मेंटेनेंस वर्क का भी पूरी तरह निरीक्षण किया। फिर रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया।

YouTube पर Subscribe करें।

वहीं शुक्रवार को पहले सहरसा स्टेशन से मानसी रेलखंड, सुपौल और पूर्णिया रेलखंड के रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। फिर यार्ड, कोचिंग डिपो, प्वाइंट क्रॉसिंग, रेलवे ट्रैक वाशिंग, सर्कुलेटिंग एरिया, नया फूट ओवर ब्रिज, रेलवे क्वार्टर सहित अन्य जीआरपी आरपीएफ थाना भवन सहित अन्य योजनाओं का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पहुंचे सीनियर डीएन-3 सुनील कुमार मौजूद थे। वहीं स्थानीय एईएन किशोर कुमार भारती, स्टेशन अधीक्षक रमेश कुमार, संजीव मणि चौधरी सहित अन्य रेल अधिकारी भी मौजूद थे। 

Facebook पर Like और Share करें।

उन्होंने मुख्य रूप से सहरसा रेलवे स्टेशन परिसर क्षेत्र अंतर्गत पूर्व से चल रहे परियोजनाओं का ही निरीक्षण किया। हालांकि उन्होंने रेलवे क्वार्टर पहुंच कर पूरे एरिया का भी निरीक्षण किया है। जगह-जगह वे साथ चल रहे रेल अधिकारी को दिशा निर्देश भी देते दिखे। जिसके बाद वे हाजीपुर की ओर निकल गए।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।