JHANJHARPUR: झंझारपुर के पिपरा घाट के समीप पूर्वी तटबंध का मरम्मत कार्य शुरू 1 दिन के बारिश में ही बांध में आ गई थी दरार

Star Mithila News
0

JHANJHARPUR: झंझारपुर के अदलपुर, पिपराघाट के सामने क्षतिग्रस्त पूर्वी तटबंध पर फ्लड फाइटिंग कार्य शुरू कर दिया गया है। यह एक दिन पूर्व निरीक्षण में पहुंचे संल संसाधन विभाग के चीफ इंजीनियर के कड़ी हिदायत के बाद शुरू हुआ है। सोमवार को सुबह से ही दर्जनों मजदूर जहां क्षतिग्रस्त बांध में बोरा कैरेटिंग का कार्य करते दिखे वहीं धार के पश्चिम पोपलिन मशीन से नदी के भीतर जमा सिलटेशन का उड़ाही करने में लगी थी। पिछले दिनों क्षतिग्रस्त तटबंध की स्थिति को लेकर Star Mithila News के संपादक ने प्रमुखता से YouTube पर खबर दिखाए । 

बांध का मरम्मत करते मजदूर || Star Mithila News

 YouTube पर देखने के लिए click करें।

इस पर विभागीय चीफ इंजीनियर रामा शंकर द्विवेदी व अधीक्षण अभियंता प्रियशंकर अप्पू झंझारपुर पहुंच कर स्थलीय जांच क और पूर्व में दिए गए दिशा निर्देश अनरूप काम नहीं किए जाने पर काफी नाराजगी जतायी। इसके बाद बाढ़ नियंत्रण प्रमण्डल एक के अभियंताओं के कार्यशैली में बदलाव आया और क्षतिग्रस्त स्थल पर बोरा कै रेटिंग के साथ ही सिलटेशन की उड़ाही शुरु किया गया। बता दें कि 15 दिन पूर्व कमला बलान नदी में आई बाढ़ की लहरों में मानसून पूर्व किए गए कटाव निरोधात्मक कार्य टिक नहीं पाया और करीब 70 मीटर में धसना व कटनियां के कारण तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया। 

झंझारपुर कमला बांध के दरार का अब तक नहीं समाधान, पानी बढ़ने से लगातार बढ़ रहा खतरा #झंझारपुर पर

स्थानीय अभियंताओं ने वहां फ्लड फाइटिंग का कार्य करने के बजाय कट कर धंसे टॉप को तिरपाल से ढंक दिया। अभियंताओं का कहना है कि यह बारिश होने पर और नुकसान नहीं हो इसलिए ढंका गया था।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top