SAHARSA: सहरसा और बनमनखी से पंजाब , हरियाणा सहित अन्य प्रदेश जाने वाले रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। बीते तीन साल से बंद जनसेवा और जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है।

सहरसा से जनसाधारण, और बनमनखी से अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस || Star Mithila News

रेलवे बोर्ड ने ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी है। फिलहाल मुख्यालय ने परिचालन वाले स्टेशनों को उक्त दोनों ट्रेन के लिए रैक को तैयार करने का निर्देश दिया गया है। मुख्यालय को रेलवे के उच्चाधिकारियों द्वारा शुक्रवार की देर शाम सूचना दे दी है। ज्ञात हो कि ट्रेन संख्या – 14617 और ट्रेन संख्या – 14618 बनमनखी से सहरसा होकर अमृतसर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस कोरोना के शुरुआत के समय से ही बंद है।

Facebook पर Like और Share करें।

इसके अलावा ट्रेन संख्या -14603 और ट्रेन संख्या – 14604 सहरसा से अमृतसर साप्ताहिक जनसाधारण एक्सप्रेस का भी परिचालन लगभग कोरोना के समय से ही बंद है। जनसाधारण एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को सहरसा से खुलकर अमृतसर तक जाती थी। उक्त ट्रेन के बंद होने से रेल राजस्व पर भी असर पड़ा था। साथ ही दिहाड़ी मजदूरी के लिए निकलने वाले रेल यात्रियों के लिए जनसेवा और जनसाधारण एक्सप्रेस कोशी क्षेत्र का लाइफ लाइन ट्रेन मानी जाती थी। उक्त दोनों ट्रेन के परिचालन बंद होने से रेल राजस्व में काफी नुकसान उठाना पड़ा था। अब फिर से उक्त दोनों ट्रेनों के परिचालन शुरू होने से रेलवे को राजस्व का फायदा होने की उमीद भी बढ़ जाएगी। साथ ही कोसी और सीमांचल के लोगों को सहरसा और बनमनखी से अमृतसर जाने के लिए दो ट्रेन मिल जाएगी।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।