SAHARSA: कोरोना काल में सहरसा से बंद हुई जनसेवा और जनसाधारण ट्रेनों के अगस्त के पहले सप्ताह से चलने कोसी और सीमांचल के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। दोनों ट्रेनों के बंद होने से दिल्ली और पंजाब जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। खासकर मजदूर वर्ग के लोगों के लिए इन ट्रेनों का सफर काफी सुविधाजनक था।
अगस्त के पहले सप्ताह से चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस और जनसाधारण दोनों ट्रेन का परिचालन, आगमन, प्रस्थान और ठहराव का समय व स्टेशन पहले की तरह रहेगा। बनमनखी से सुबह साढ़े छह बजे खुलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस सुबह 8.15 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी। आधा घंटा सहरसा में रुककर पौने नौ बजे सहरसा स्टेशन से अगले स्टेशन के लिए खुलेगी। अमृतसर से खुलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस सहरसा स्टेशन पर दोपहर 3.25 बजे पहुंचेगी और 3.55 में बनमनखी के लिए प्रस्थान करेगी।
समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतिदिन चलने वाली अमृतसर-बनमनखी अप डाउन जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है। सहरसा-अमृतसर अप डाउन साप्ताहिक जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन भी फिर से शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनसेवा एक्सप्रेस का अमृतसर से एक और बनमनखी से तीन अगस्त से परिचालन होगा। जनसाधारण एक्सप्रेस का अमृतसर से तीन और सहरसा से पांच अगस्त से परिचालन होगा। जनसेवा एक्सप्रेस 19 और जनसाधारण में 22 कोच लगा रहेगा।
मिलेगी राहत: जनसेवा और जनसाधारण एक्सप्रेस को मजदूरों की ट्रेन के रूप में जाना जाता है। दोनों ट्रेनों के चलने से पलायन कर परदेश कमाने जा रहे मजदूर यात्रियों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। वहीं दैनिक और नौकरीपेशा को भी राहत मिलेगी।
Mantari ji ajmer ke leye koi train chalu kare vaya balrampur hokar
ReplyDeleteसहरसा से भागलपुर के लिए एक ट्रेन होना बहुत ही आवश्यक है।
ReplyDelete