KATIHAR: पूसी रेल ने अपर असम के लोगों की सेवा के लिए 15646/15645 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी एक्सप्रेस की सेवा डिब्रूगढ़ तक विस्तार किया। 

वही संशोधित समयानुसार ट्रेन संख्या 15645 (लोकमान्य तिलक- डिब्रुगढ़) एक्सप्रेस 20:05 बजे कटिहार पहुंचेगी और 20:15 बजे रवाना होगी। बारसोई स्टेशन पर ट्रेन 21:15 बजे पहुंचेगी और 21:17 बजे रवाना होगी, किशनगंज स्टेशन पर ट्रेन 22:00 बजे पहुंचेगी और 22:05 बजे रवाना होगी.

YouTube पर Subscribe करें।

 न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर ट्रेन 23:40 बजे पहुंचेगी और 23:50 बजे रवाना होगी, धुपगुड़ी स्टेशन पर ट्रेन 00:58 बजे पहुंचेगी और 01:03 बजे रवाना होगी, न्यू कोचबिहार स्टेशन पर ट्रेन 01:53 बजे पहुंचेगी और 01:58 बजे रवाना होगी, न्यू अलीपुरद्वार स्टेशन पर ट्रेन 02:17 बजे पहुंचेगी और 02:22 बजे रवाना होगी.

आप अपने क्षेत्र से अपनी खबर भेजे और हमारे परिवार का हिस्सा बने। खबर भेजे 7050704000 पर।

कोकराझार स्टेशन पर आगमन 03:17 बजे होगा और 03:19 बजे रवाना होगी, न्यू बंगाईगाँव स्टेशन पर ट्रेन 04:15 बजे पर पहुंचेगी और 04:25 बजे रवाना होगी, बरपेटा रोड स्टेशन पर ट्रेन 05:00 बजे पहुंचेगी और 05:05 बजे रवाना होगी, रंगिया स्टेशन पर ट्रेन 06:10 बजे पहुंचेगी और 06:15 बजे रवाना होगी, कामाख्या स्टेशन पर यह ट्रेन 08:25 बजे पहुंचेगी और 08:30 बजे रवाना होगी।