KATIHAR: रेलवे निजीकरण की ओर अग्रसर, 129 में 59 स्टेशनों पर तैनात होंगे स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट

Star Mithila News
0

KATIHAR: रेलवे निजीकरण की ओर अग्रसर है। इन दिनों रेलवे की ओर से मिलने वाली हर प्रकार की सुविधाएं पीपीपी मोड में उपलब्ध कराई जा रही है। माल शेड पर उपलब्ध व्यवस्था को पीपीपी मोड में करने का फैसला लेने के बाद रेलवे स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतिक्षालय में रेलवे की ओर से मिलने वाली सुविधाओं को भी निजी सहयोगी से उपलब्ध कराया जाएगा। 


अब रेलवे की ओर से कटिहार रेल मंडल के अधीन कार्यरत 129 रेलवे स्टेशनों में से 59 रेलवे स्टेशन और हॉल्ट पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट की तैनाती करने का फैसला रेलवे ने लिया है। इस फैसले के तहत पूर्वोत्तर सीमांत के 75 रेलवे स्टेशनों को भी शामिल किया गया है। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कटिहार रेलवे मंडल में छह रेलखंड कार्यरत है।


कटिहार रेल मंडल के इन स्टेशनों पर तैनात किए जाएंगे स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट: कटिहार-जोगबनी, कटिहार-बारसोई, बारसोई-राधिकापुर, बारसोई-सिलीगुड़ी, कटिहार-मालदा कोर्ट, मालदा-बालुरघाट-गंगारामपुर रेलखंड पर अवस्थित 59 स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट को तैनात किया जाएगा। इसके लिए टेंडर जारी किया गया। 

सूत्रों ने बताया कि कटिहार रेल मंडल के अंबारी फालाकोटा, आदिना, अधिकारी, अररिया, बेलाकोबा, बागडोगरा, डंडखोरा, एकलखी, गलगलिया, गायाबाड़ी, गढ़बनैली, गुंजरिया, घुम, गैसल, गजोल, गंगारामपुर, हाटवार, कसबा, कुरेठा, कुसियारगांव,मल्हर, मनिहारी, महानदी, मनिया, मालदा कोर्ट, मिलनगढ़, मागुरजान, नक्सलबाड़ी, निजबाड़ी, ओल्ड मालदा, पांजीपारा, रंगापानी, रानीनगर, जलपाईगुड़ी, रंगटोंग, रौतारा, सोनाडा, सिलीगड़ी टाउन, सिमराहा, सुखना, सिंघाबाद, सुधानी, नितधरिया, तेलता, ठाकुरगंज, तीनमाइल हाट, तुंग, तेजनारायणपुर, दिल्ली दीवानगंज और सहजा हाल्ट स्टेशनों पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट की तैनाती की जाएगी।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।

रेलवे को रोजगार सृजन में मिलेगी मदद

छोटे, दूरस्थ स्टेशनों के यात्रियों को इन एजेंटों से आसानी से अधिकृत यात्रा टिकट खरीदने में सुविधा के लिए एसटीबीए की शुरूआत बहुत मददगार साबित हुई है। एजेंटों की नियुक्ति से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार सृजन में मदद मिलेगी। स्टेशन मास्टर को ट्रेन परिचालन के लिए अधिक समय देने में मदद करती है, जिससे संरक्षा और समयपालन में सुधार होता है।


पूर्वोत्तर सीमांत रेल क्षेत्र में अधिक एसटीबीए हैं

सीपीआरओ सब्यसाची डे ने कहा, पूर्वोत्तर सीमांत रेल क्षेत्र में 75 एसटीबीए कार्यरत हैं। कटिहार रेल मंडल में 11, अलीपुरद्वार रेल मंडल में 14, रंगिया मंडल में 18, लामडिंग मंडल में 20, तिनसुकिया मंडल में 12 एसटीबीए कार्यरत है। जोन में अधिक स्टेशनों पर एसटीबीए के नियोजन का कार्य प्रगति के विभिन्न चरणों में चल रहा है।


सिर्फ नगद मिलेगा गैर अनारक्षित टिकट

सीपीआरओ ने बताया कि एसटीबीए को यूटीएस के माध्यम से प्लेटफॉर्म टिकट और सीजन टिकट सहित सभी प्रकार के गैर-रियायती अनारक्षित टिकटों को केवल नकदी के आधार पर जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है। टिकटों की बिक्री पर मासिक आधार पर कमीशन प्राप्त होता है। प्रारंभिक अनुबंध अवधि स्टेशनों की श्रेणियों के आधार पर एक से तीन वर्ष तक भिन्न होती है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top