SAHARSA: रेलवे का अब कोई भी निर्माण कार्य तय समय सीमा के अंदर होगा. रेलवे बोर्ड ने सभी निर्माण कार्यों की अंतिम डेट लाइन जारी सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, बनमनखी, फारबिसगंज सहित दरभंगा, जयनगर, रक्सौल आदि स्टेशनों के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों के पूरा करने की समय सीमा तय कर दी गयी है. इसमें सबसे अधिक कोसी क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन विभाग का काम चल रहा है.

Watch Now:- सहरसा फारबिसगंज रेलखंड पर देवीगंज में अचानक गिरा रेल भवन, घटिया निर्माण से लोगों में आक्रोश Debiganj

Narpatganj Railway Station || Star Mithila News


अगस्त 2022 तक अमान परिवर्तन कार्य पूरा करने का लक्ष्य, नये रेलवे ट्रैक पर ट्रेनें दौड़ेंगी.

नरपतगंज से फारबिसगंज के बीच करीब 16 किलोमीटर रेलखंड पर आमान परिवर्तन कार्य पूरा करने की अंतिम डेट लाइन अगस्त 2022 तक दी गयी है. जिसके बाद कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी द्वारा निरीक्षण होगा. उम्मीद है कि सितंबर तक सहरसा से फारबिसगंज के बीच नये रेलवे ट्रैक पर ट्रेनें दौड़ेगी.

YouTube पर Subscribe करें।

नरपतगंज नहीं अब सहरसा से फारबिसगंज तक सीधी जायेगी ट्रेन

कर दी है. इसके तहत समस्तीपुर डिवीजन के अंतर्गत रेलवे बोर्ड के निर्देश पर निर्माण कार्य की सभी तैयार प्रारूप मुख्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया है. जिसमें वर्तमान में सहरसा से ललितग्राम के बीच पैसेंजर ट्रेन चलायी जा रही है. कुछ माह पहले ही ललितग्राम से नरपतगंज के बीच कमिश्नर ऑफ़ रेलवे सेफ्टी द्वारा नये ट्रैक का निरीक्षण किया गया था. लेकिन अब ललितग्राम से नरपतगंज के बीच फिलहाल रेलवे कोई नई ट्रेन नहीं देगी नरपतगंज से फारबिसगंज पूरा होने के बाद अब सहरसा से सीधी ट्रेन फारबिसगंज तक जायेगी.

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।