MADHUBANI: रेलवे से प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद फुटओवर ब्रिज के पास लिफ्ट लगाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। लिफ्ट लगाने को लेकर फाउंडेशन का कार्य जोर शोर से चल रहा है। करीब 50 लाख की लागत से मधुबनी स्टेशन के एक और दो नंबर प्लेटफार्म पर लिफ्ट लगेगा। इसके लिए स्थल का चयन कर विगत कुछ दिनों से फाउंडेशन का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है।
लिफ्ट लगाने को लेकर फाउंडेशन का कार्य करते मजदूर || Star Mithila News |
एक नंबर एवं दो नंबर प्लेटफार्म पर फुट ओवर ब्रिज के समीप लिफ्ट लगेगा । लिफ्ट लगने के बाद एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर यात्रियों को सामान लेकर जाने व आने में सुविधा होगी। अभी स्टेशन पर लिफ्ट नहीं होने के कारण यात्रियों को लंबी दूरी तय कर या फुटओवर ब्रिज होकर एक प्लेटफार्म से दुसरे प्लेटफार्म पर जाना पड़ता है।
यदि मधुबनी स्टेशन से प्रतिदिन ट्रेन सफर करने की बात करें तो करीब तीन से चार हजार यात्री सफर करते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, रेलवे को प्रस्ताव भेजा गया था। इसकी स्वीकृति मिल गई है। दोनों प्लेटफार्म पर लिपट लगाने के लिए स्थल चयन कर कार्य आरंभ कर दिया गया है। सीमावर्ती जयनगर स्टेशन पर भी लिफ्ट लगाने की योजना है। पहले चरण में रेलवे जिला मुख्यालय के मधुबनी स्टेशन पर लिफ्ट लगेगा ।
हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर
जुड़ने के लिए Click करें।