MADHUBANI: स्थानीय 4 रेलवे स्टेशन पर सभी लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव प्लेटफॉर्म संख्या दो पर किए जाने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। प्लेटफॉर्म संख्या दो पर ट्रेनों का ठहराव करने का कारण है प्लेटफॉर्म संख्या एक की लंबाई का कम होना। बता दें कि मधुबनी स्टेशन से रोजाना पवन एक्सप्रेस वे स्वतंत्रता सेनानी जैसी लंबी दूरी के ट्रेनों का परिचालन किया जाता है।
इन ट्रेनों में अन्य ट्रेनों की अपेक्षा यात्री कोच अधिक होती है जो कि मधुबनी स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर नहीं आ पाती है। इस कारण सभी लंबी दूरी के ट्रेनों का ठहराव प्लेटफार्म संख्या दो से किया जा रहा है जो कि एक कि अपेक्षा में बड़ी है। मधुबनी स्टेशन पर अप एंड डाउन दिशा को मिलाकर लगभग 26 ट्रेनों का परिचालन रोजाना होता है। इनमें से गरीबरथ, स्वतंत्रता सेनानी, पवन एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में ज्यादातर यात्री लंबी दूरी के लिए सफर करते हैं।
इन ट्रेनों का ठहराव एक पर ना होने से यात्रियों को सामान के साथ आरओबी पारकर दो नंबर प्लेटफॉर्म जाना पड़ता है। इस दौरान बुजुर्ग, बच्चे व महिला यात्रियों को काफी परेशानी होती है। मधुबनी स्टेशन पर रोजाना हो रही इस परेशानी को लेकर यात्री डॉली मिश्रा, काशीनाथ झा, अखिलेश, मिथिलेश, आदि ने बताया कि आए दिन यात्रियों. को रोजाना इस परेशानी को झेलना पड़ रहा है। सामान के इस पर से उस पार जाने में पसीने छूट जाते है। रेलवे को जल्द इस परेशानी को दूर करना चाहिए।
Facebook पर Like और
Share करें।
स्टेशन अधीक्षक बोले- जल्द समस्या दूर की जाएगी:
मधुबनी स्टेशन पर यात्रियों के लिए बस एक ही समस्या नहीं है। यहाँ से यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेन छूटने का भी डर हमेशा सताते रहता है। इसके साथ ही लंबी दूरी की ट्रेनें स्टेशन पर आने से अफरा तफरी का माहौल बना रहता है। कारण है ट्रेनों का ठहराव बस दो मिनट होना और कोच कहाँ आएगी इसका पता नहीं चल पाना ।
स्वतंत्रता सेनानी, पवन एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़ होती है, लेकिन इन ट्रेनों का ठहराव बस दो मिनट होने के कारण ओर कोच गाइडेंस सिस्टम नहीं होने के कारण यात्रियों को कोच का पता नहीं चलता। ट्रेन लगने के बाद यात्री इधर से उधर सामान लेकर भानते है जिससे अफरा तफरी का माहौल बन जाता है। स्टेशन अधीक्षक जगदंबा प्रसाद ने बताया कि यात्री सुविधाओं के लिए स्टेशन के एक ओर दो नंबर प्लेटफार्म पर लिफ्ट लगाने के प्रक्रिया शुरू की गई है। जल्द ही समस्या को दूर कर लिया जाएगा।