MADHUBANI: रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार शुरू हो गया है। करीब 58 लाख की लागत से प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर जहां कोच गाइडेंस सिस्टम लगाने के लिए प्लेटफार्म का फर्श कटिंग कार्य शुरू हो गया है वहीं करीब 50 लाख की लागत से फुट ओवर ब्रिज के समीप लिफ्ट लगाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है।


फुट ओवरब्रिज पर ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान से संबंधित डिसप्ले बोर्ड लगेगा। प्लेटफार्म पर टूटे चेयर को बदलने के साथ नियमित सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। रेल यात्री परमर्शदात्री समिति के पूर्व सदस्य सुरेश चन्द्र चौधरी एवं विष्णुदेव भंडारी ने बताया कि यात्री सुविधाओं का विस्तार अच्छी बात है। लेकिन यहां और काम करने की जरूरत है।

कोच गाइडेंस सिस्टम लगने से कोच खोजने में होगी सुविधा:

रेलवे स्टेशन पर कोच गाइडेंस सिस्टम लगने के बाद रेल यात्रियों को अपने आरक्षित कोच खोजने के साथ ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की जानकारी प्राप्त करने में काफी सुविधा होगी। यात्रियों को बार-बार पूछताछ काउंटर पर जानकारी के लिए नहीं जाना पड़ेगा। 

अभी स्वतंत्रता सेनानी, गरीब रथ, पुरी एक्सप्रेस, गंगासागर एक्सप्रेस आदि लंबी दूरी की ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को आरक्षित कोच खोजने में काफी परेशानी होती है। मधुबनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज सिर्फ दो से तीन मिनट रहने के कारण कई बार यात्री अपी आरक्षित कोच की जगह दूसरे कोच में चढ़ जाते हैं। जिससे परेशानी होती है। कोच गाइडेंस सिस्टम लगने से यात्री पूर्व से निर्धारित अपने कोच के समीप खड़ा रहेंगे। उन्हे ट्रेन आगमन पर सामान लेकर भाग दौड़ नहीं करना पड़ेगा।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।

सामान लेकर जाने में होगी सुविधा

प्लेटफार्म पर लिफ्ट लगने से एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने व आने में यात्रियों को काफी सुविधा होगी। बुजुर्ग व बीमार यात्रियों को सीढी चढने की जरूरत नहीं होगी। जिन यात्रियों के पास अधिक सामान होगा, उन्हे ले जाने में सुविधा होगी।