MUZAFFARPUR: कटनी-सिंगरौली रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के कारण धनबाद मंडल के महदेईया स्टेशन पर प्री-एनआई/एनआई कार्य को लेकर 4 ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है। इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार नव जानकारी दी है। बताया गया कि इसमें ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है.

Katni Junction || Star Mithila News

ट्रेनों का निरस्तीकरण