MUZAFFARPUR: कटनी-सिंगरौली रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के कारण धनबाद मंडल के महदेईया स्टेशन पर प्री-एनआई/एनआई कार्य को लेकर 4 ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है। इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार नव जानकारी दी है। बताया गया कि इसमें ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है.
Katni Junction || Star Mithila News |
ट्रेनों का निरस्तीकरण
- गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 16, 20 एवं 23 जुलाई, 2022 को रद्द रहेगा।
- गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 19, 21 एवं 26 जुलाई, 2022 को रद्द रहेगा।
- गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 17 एवं 24 जुलाई, 2022 रद्द रहेगा।
- गाड़ी संख्या 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक18 एवं 25 जुलाई, 2022 को रद्द रहेगा।
- हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।