DARBHANGA: प्रयागराज मंडल के दादरी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य हेतु 02 अगस्त तक एनआई कार्य किया जाना है। इस कारण पूर्व मध्य रेल से खुलने/गुजरने वाली करीब 1 दर्जन से अधिक ट्रेने प्रभावित रहेंगी। इसमे एक एक जोड़ी ट्रेनों को रद भी किया गया है। इसके अलावा, कुछ ट्रेनों को पुर्ननिर्धारित व नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
रद्द की गयी ट्रेनें
1. दिनांक 01.08.2022 को दरभंगा से खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल
2. दिनांक 02.08.2022 को नई दिल्ली से खुलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल
पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
1. दिनांक 02.08.2022 को 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस नई दिल्ली से 75 मिनट देर से खुलेगी ।
2. दिनांक 02.08.2022 को 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस नई दिल्ली से 75 मिनट देर से खुलेगी ।
3. दिनांक 02.08.2022 को 12274 नई दिल्ली-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस नई दिल्ली से 75 मिनट देर से खुलेगी ।
4. दिनांक 02.08.2022 को 12368 आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से 75 मिनट देर से खुलेगी ।
5. दिनांक 02.08.2022 को 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से 75 मिनट देर से खुलेगी ।
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
1. दिनांक 26.07.22 को पुरी से खुलने वाली 12815 पुरी-नई दिल्ली नंदन कानन एक्सप्रेस को अलीगढ़ और दनकौर के बीच 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
2. दिनांक 02.08.22 को पुरी से खुलने वाली 12815 पुरी-नई दिल्ली नंदन कानन एक्सप्रेस को अलीगढ़ और दनकौर के बीच 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
3. दिनांक 02.08.22 को जयनगर से खुलने वाली 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को अलीगढ़ और दनकौर के बीच 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
4. दिनांक 30.07.22 को हटिया से खुलने वाली 12817 हटिया-आनंद विहार स्वर्णजयंती एक्सप्रेस टुण्डला और दनकौर के बीच 110 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
5. दिनांक 30.07.22 को हावड़ा से खुलने वाली 12323 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस को अलीगढ़ और दनकौर के बीच 10 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
6. दिनांक 27.07.22 को हटिया से खुलने वाली 12873 हटिया-आनंद विहार स्वर्णजयंती एक्सप्रेस को टुण्डला और दनकौर के बीच 110 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
7. दिनांक 02.08.22 को हटिया से खुलने वाली 12873 हटिया-आनंद विहार स्वर्णजयंती एक्सप्रेस को टुण्डला और दनकौर के बीच 135 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।