बिहार की सबसे बड़ी एलिवेटेड कारिडोर सड़क दानापुर-बिहटा के निर्माण को NHAI ने दी हरी झंडी

Star Mithila News
0

 NHAI ने शुक्रवार को दानापुर रेलवे स्टेशन से बिहटा के ईएसआई मेडिकल कालेज के बीच एलिवेटेड कारिडोर के निर्माण को लेकर टेंडर कर दिया। इस परियोजना के तहत 21 किमी की लंबाई में एलिवेटेड कारिडोर का निर्माण होना है। इसके अलावा बिहटा ईएसआई मेडिकल कालेज से 4 किमी कोईलवर पुल के नजदीक तक फोर लेन की सड़क भी इस परियोजना का हिस्सा है। इसके निर्माण में कुल 3737.51 करोड़ रुपये की लागत आएगी। बता दूं कि निविदा जमा करने की तारीख 29 अगस्त तक है।


दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कारिडोर के तहत बिहटा एयरपोर्ट के लिए एक लिंक रोड का भी बनाने का प्रविधान है। इसके अलावा कन्हौली, नेऊरागंज, बिशनपुरा और पैनाल में बाइपास का निर्माण कराया जाना है। राजधानी पटना से इस एलिवेटेड कारिडोर का उपयोग कर रहे ट्रैफिक को एक टनेल के माध्यम से बिहटा एयरपोर्ट का मार्ग मिलेगा।  सगुना मोड़ से एलिवेटेड कारिडोर के लिए एक रैैंप का निर्माण होगा।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।

वहीं बिहटा से कोईलवर के बीच एक अंडर पास तथा 4 पुल बनाए जाएंगे। बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि एलिवेटेड कारिडोर की परियोजना बिहार के लिए घोषित प्रधानमंत्री पैकेज 2015 का हिस्सा है। आपको बता दें कि इसके लिए राज्य सरकार ने 456 करोड़ की लागत से राशि से भूमि का अधिग्रहण किया है। वहीं दानापुर में स्थित रेलवे की जमीन के बदले राज्य सरकार हार्डिंग पार्क के दक्षिणी हिस्से की जमीन उपलब्ध कराएगी। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top