SAHARSA: हाजीपुर जोन के मुख्य रेल परियोजना निदेशक एके सिन्हा गुरुवार को कोसी एक्सप्रेस से सहरसा जंक्शन पहुंचेंगे। जिसके बाद उनका रात्रि विश्राम सहरसा में ही होगा। फिर शुक्रवार को वे स्थानीय रेलवे स्टेशन सहित रेलवे क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे।

सहरसा से कारू खिरहर हाल्ट || Star Mithila News


जिसके बाद वे शाम में पटना के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके आने से सहरसा रेलवे में कुछ नई परियोजना के जल्द शुरू होने के भी आसार दिखाई दे रहे हैं। जिनमें सहरसा रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड से गंगजला चौक होते हुए कारू खिरहर हॉल्ट तक सीधी रेल लाइन बिछाने, बस स्टैंड के बाकी बची जमीन पर रेलवे की विकास परियोजनाएं लागू करने, गंगजला स्थित रैक पॉइंट के स्थानांतरण, गंगजला रेलवे ढाला पर लाइट ओवरब्रिज निर्माण की परियोजना सहित कई अन्य परियोजना लागू करने की संभावना को देख सकते हैं। उनके निरीक्षण से स्थानीय रेलवे में विकास होने के आसार नजर आ रहे हैं।

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।