DEOGHAR: 25 जुलाई से देवघर एयरपोर्ट से रांची और पटना के लिए फ्लाइट चलाने की तैयारी चल रही है।इंडिगो, देवघर से रांची और पटना दोनों ही हवाई अड्डे के लिए फ्लाइट शुरू करने जा रही है।बताया जा रहा है कि रांची और पटना के लिए देवघर से हर रोज फ्लाइट होगी।फिलहाल स्लॉट मिले नहीं है। देवघर से रांची और पटना के लिए फ्लाइट का शेड्यूल भी स्लॉट मिलते ही जारी कर दिया जाएगा
Deoghar Airport || Star Mithila News
25 जुलाई से देवघर एयरपोर्ट से रांची और पटना के लिए फ्लाइट चलाने की तैयारी चल रही है।इंडिगो, देवघर से रांची और पटना दोनों ही हवाई अड्डे के लिए फ्लाइट शुरू करने जा रही है।बताया जा रहा है कि रांची और पटना के लिए देवघर से हर रोज फ्लाइट होगी।फिलहाल स्लॉट मिले नहीं है। देवघर से रांची और पटना के लिए फ्लाइट का शेड्यूल भी स्लॉट मिलते ही जारी कर दिया जाएगा
उड़ान योजना के तहत इंडिगो 78 सीटर फ्लाइट की हवाई सेवा रांची व पटना के लिए शुरू करेगी. इसका किराया भी कम होगा.
इंडिगो 78 सीटर फ्लाइट की हवाई सेवा करेगी शुरू
आरसीएस रूट के तहत इंडिगो ने सिविल एविशन को देवघर से रांची व पटना के लिए स्लॉट का प्रस्ताव कोलकाता के साथ ही भेजा था, लेकिन देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह की वजह से फाइल आगे नहीं बढ़ पायी थी. उड़ान योजना के तहत इंडिगो 78 सीटर फ्लाइट की हवाई सेवा रांची व पटना के लिए शुरू करेगी. इसका किराया भी कम होगा.
रांची व पटना के लिए देवघर से प्रतिदिन फ्लाइट
12 जुलाई को देवघर एयरपोर्ट का हुआ उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन 12 जुलाई को किया था. इस दौरान उन्होंने वायुसेना के विशेष विमान से देवघर आकर झारखंड को 16800 करोड़ की सौगात दी थी. इस अवसर पर उन्होंने मंच से रिमोट का बटन दबाकर 12 योजनाओं की आधारशिला रखी और 13 योजनाओं का उद्घाटन किया था. इसमें बड़ी योजनाओं में एम्स में 250 बेड का अस्पताल व एकेडमिक बिल्डिंग की सौगात है.
हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर
जुड़ने के लिए Click करें।