RBHANGA: दरभंगा एयरपोर्ट ने एक नया रिकार्ड अपने नाम किया है. सीमित संसाधनों के बावजूद दरभंगा एयरपोर्ट से अब तक 10 लाख से अधिक यात्रियों ने आवागमन किया है. आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक चालू होने के 20 माह आठ दिन में 6909 उड़ानों से 10 लाख 16 हजार 846 पैसेंजर ने हवाई सेवा का लाभ उठाया. वैसे यह आंकड़ा और अधिक होगा. विभाग ने जून माह में 18, 19 व 20 तारीख आंकड़ा उपलब्ध नहीं कराया है. प्रशासन की ओर से इंटरनेट सेवा इन तीन दिनों में बंद रही थी. इस कारण इन तीन दिनों का आंकड़ा विभाग जारी नहीं कर सका. इतने कम समय में यात्रियों की संख्या 10 लाख को पार करना हवाई अड्डा की प्रतिष्ठा में वृद्धि करेगा.


8 नवंबर, 2020 को शुरू हुई थी यहां से हवाई सेवा

बता दें कि आठ नवंबर 2020 को यहां से बहु प्रतीक्षित हवाई सेवा की शुरुआत हुई थी. इसे लेकर यहां प्रारंभ से ही यात्रियों में उत्साह देखा गया उड़ान योजना के तहत देशभर में प्रारंभ की गयी सेवा में दरभंगा हवाई अड्डा प्रारंभ से ही सफलता का नित नया मापदंड स्थापित करता आ रहा है. 

एक जहाज में औसतन 147.17 यात्री होते सवार

एक जहाज में औसतन 147.17 हवाई यात्रियों ने सफर किया. इस लिहाज से विमानों में 79.55 प्रतिशत से अधिक बर्थ की बुकिंग हो रही है. विमान में 180 से 190 सीट होता है.

हम मिथिला सहित पूरे भारत वर्ष की विकास की नई गाथा आपके समक्ष रखने की कोशिश करते है। Star Mithila News ls Whatsaap पर जुड़ने के लिए Click करें।

अप्रैल में सर्वाधिक 83, 460 लोगों ने की यात्रा

चार माह पहले अप्रैल में अब तक का सर्वाधिक 83 हजार 460 लोगों ने यात्रा की थी. अप्रैल में कुल 574 जहाज लैंड व टेक ऑफ किया, जो अब तक का सबसे अधिक है.

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद व कोलकाता की सीधी सेवा :

दरभंगा एयरपोर्ट से वर्तमान में दिल्ली, मुंबई, सीधी विमान सेवा है. दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु, हैदराबाद व कोलकाता की बेंगलुरु के लिये दो-दो जहाज उड़ता है.

YouTube पर Subscribe करें।